Birthday Special: नम्रता शिरोडकर के मिस इंडिया और महेश बाबू की पत्नी बनने तक उनसे जुड़ी 5 अनसुनी बातें

महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर नम्रता के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा है।

namrata shirodkar love story mahesh babu

नम्रता शिरोडकर को 22 जनवरी उनके बर्थडे के मौके पर तमाम बॉलीवुड के स्टार्स बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड में 'वास्तव' और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली नम्रता शिरोडकर आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनके पति महेश बाबू ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर नम्रता के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा है।

महेश बाबू ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरे घर की महिला मुखिया, मेरे जीवन की सबसे हसीन महिला। आई लव यू और बहुत सारा प्‍यार।“ महेश बाबू के इस रोमांटिक पोस्ट और फोटो को उनके और नम्रता शिरोडकर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए आज के दिन नम्रता शिरोडकर की जिंदगी से जुड़ी 5 बातें जानते हैं।

Image Courtesy: Instagram(@urstrulymahesh)

नम्रता और महेश बाबू लव स्टोरी

नम्रता शिरोडकर ने तेलुगु फिल्म 'वामसी' साइन की थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे। यही वो फिल्म थी जहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। 'वामसी' महेश बाबू की पहली फिल्म थी। नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में 'वामसी' फिल्म के सेट पर हुई और इस मुलाकात के बाद ही दोनों एक-दूसरे को धीरे-धीरे चाहने लगे और फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों ने ये बात स्वीकार कर ली थी कि वो एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कपूर खानदान की बहू गीता बाली ने कम उम्र में कहा था दुनिया को अलविदा

namrata shirodkar love story mahesh babu

Image Courtesy: Instagram(@namratashirodkar)

महेश बाबू से 4 साल बड़ी हैं नम्रता

यहां बता दें कि नम्रता, महेश बाबू से उम्र में 4 साल बड़ी हैं। उम्र में चार साल बड़े होने के बावजूद दोनों के बीच कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई। 10 फरवरी 2005 में नम्रता और महेश बाबू ने शादी की थी।

namrata shirodkar love story mahesh babu

Image Courtesy: Instagram(@namratashirodkar)

नम्रता का फिल्मी करियर

नम्रता शिरोडकर ने साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है। 'फेमिना मिस इंडिया' का टाइटल साल 1993 में जीता था। इसके बाद नम्रता ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ 'जब प्यार किसी से होता है' फिल्म से डेब्यू किया था। सके बाद उन्होंने ‘पुकार’, ‘वास्तूव’, ‘कच्चे धागे’, ‘एलओसी करगिल’ और ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जैसी कई फिल्मोंा में काम किया।

जब नम्रता बनीं बड़ी स्टार

फिल्म 'वास्तव' में नम्रता संजय दत्त के साथ नजर आईं थी। ये फिल्म नम्रता के करियर की बड़ी हिट फिल्म थी और यही से नम्रता को एक स्टार के रूप में पहचान मिली। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होने कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

इसे जरूर पढ़ें: ईशा देओल 37 की उम्र में दोबारा बनने जा रही हैं मां, अपनी प्रेग्नेंसी का ऐसे किया एलान

नम्रता के अफेयर की चर्चा

नम्रता शिरोडकर का नाम निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ जोड़ा गया था। आखिरी बार नम्रता फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' और 'रोक सको तो रोक लो' में नजर आईं थीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP