herzindagi
anukreethy vas femina miss  india

ये है वो सवाल जिसने बनाया अनुकृति को मिस इंडिया, उनकी ये वीडियो देख आप भी बन जाएंगे उनके फैन

तमिलनाडु की अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018' चुना गया है और उनके ये वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि क्या बोलती हैं और दिखती हैं!
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-20, 19:15 IST

तमिलनाडु की अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018' चुना गया है और उनके ये वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि क्या बोलती हैं और दिखती हैं! अनुकृति वास सिर्फ 19 साल की हैं और इस उम्र में उन्होंने 29 प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया है। 

मिस इंडिया दिल्ली गायत्री भारद्वाज, मिस इंडिया हरियाणा मीनाक्षी चौधरी, मिस इंडिया झारखंड सेफ्टी पटेल, मिस इंडिया तमिलनाडु अनुकृति वास और मिस इंडिया आंध्र प्रदेश श्रेया राव इस प्रतियोगिता के टॉप-5 कंटेस्टेंट बने। 

दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और आंध्र प्रदेश की कंटेस्टेंट को हराकर तमिलनाडु की अनुकृति के सिर मिस इंडिया का ताज सजा। यहां बता दें कि मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप और आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं। 

anukreethy vas femina miss  india

इस सवाल के जवाब ने बनाया मिस इंडिया 

फेमिना अनुकृति वास ने एक सवाल का सबसे स्मा्र्ट जवाब दिया जिसने उन्हें  देश की सबसे खूबसूरत युवती बना दिया। अनुकृति से फाइनल राउंड में पूछा गया था, "कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?" अनुकृति ने जवाब में कहा, "मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं क्यों कि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त  मान लेते हैं और आपकी तरक्कीी वहीं रुक जाती है लेकिन जब आप असफल होते हो तो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें।“ 

 

साथ ही अनुकृति ने कहा, “मेरी मां के अलावा कोई नहीं था जो मेरे सपोर्ट में खड़ा हो। मां ही हैं जिन्होंने मुझे आत्म विश्वाृसी और स्व तंत्र बनाया।“ 

Read more: तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018

इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे। इनके अलावा साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी यहां मौजूद थीं और उन्होंने अनुकृति को ताज पहनाया। 

 

मिस तमिलनाडु का खिताब भी कर चुकी हैं अपने नाम 

 

Miss india 2018 👸 winner @anukreethy_vas #anukreethyvas #missindia2018 #missindia #feminamissindia2018 #feminamissindia #follow #like#comment

A post shared by 👑MISS INDIA 2018 👑 (@anukreethyvas_fc) onJun 20, 2018 at 4:06am PDT

अनुकृति मिस तमिलनाडु का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। वह बचपन से ही मॉडल बनने का सपना देखती थी। मगर उन्होंने कभी भी फेमिना मिस इंडिया टाइटल जीतने के बारे में नहीं सोचा। अब टाइटल जीतने के बाद अनुकृति सुपर मॉडल बना चाहती हैं। मिस इंडिया अनुकृति अच्छी डांसर भी है। 

अनुकृति को डांस करने के साथ ही बाइक चलाने का भी शौक है। अनुकृति अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।