तमिलनाडु की अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018' चुना गया है और उनके ये वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि क्या बोलती हैं और दिखती हैं! अनुकृति वास सिर्फ 19 साल की हैं और इस उम्र में उन्होंने 29 प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया है।
मिस इंडिया दिल्ली गायत्री भारद्वाज, मिस इंडिया हरियाणा मीनाक्षी चौधरी, मिस इंडिया झारखंड सेफ्टी पटेल, मिस इंडिया तमिलनाडु अनुकृति वास और मिस इंडिया आंध्र प्रदेश श्रेया राव इस प्रतियोगिता के टॉप-5 कंटेस्टेंट बने।
दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और आंध्र प्रदेश की कंटेस्टेंट को हराकर तमिलनाडु की अनुकृति के सिर मिस इंडिया का ताज सजा। यहां बता दें कि मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप और आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं।
इस सवाल के जवाब ने बनाया मिस इंडिया
फेमिना अनुकृति वास ने एक सवाल का सबसे स्मा्र्ट जवाब दिया जिसने उन्हें देश की सबसे खूबसूरत युवती बना दिया। अनुकृति से फाइनल राउंड में पूछा गया था, "कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?" अनुकृति ने जवाब में कहा, "मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं क्यों कि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्कीी वहीं रुक जाती है लेकिन जब आप असफल होते हो तो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें।“
Our new queens living their special moments! Indeed a special moment, congratulations once again @Meenachau6 @anukreethy_vas @SKamavarapu @fbb_india @ColorsTV Femina Miss India 2018
— Miss India (@feminamissindia) June 20, 2018
Co powered by @sephora_india and @DS_SilverPearls#MissIndiaFinale at @DomeIndia pic.twitter.com/YDzH84aWxg
साथ ही अनुकृति ने कहा, “मेरी मां के अलावा कोई नहीं था जो मेरे सपोर्ट में खड़ा हो। मां ही हैं जिन्होंने मुझे आत्म विश्वाृसी और स्व तंत्र बनाया।“
Read more: तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018
इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे। इनके अलावा साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी यहां मौजूद थीं और उन्होंने अनुकृति को ताज पहनाया।
Our beautiful state winners of @fbb_india @ColorsTV Femina Miss India 2018
— Miss India (@feminamissindia) June 19, 2018
Co powered by @Sephora_India and @DS_SilverPearls #MissIndiaFinale at @DomeIndia pic.twitter.com/egOgmzyXM4
मिस तमिलनाडु का खिताब भी कर चुकी हैं अपने नाम
अनुकृति मिस तमिलनाडु का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। वह बचपन से ही मॉडल बनने का सपना देखती थी। मगर उन्होंने कभी भी फेमिना मिस इंडिया टाइटल जीतने के बारे में नहीं सोचा। अब टाइटल जीतने के बाद अनुकृति सुपर मॉडल बना चाहती हैं। मिस इंडिया अनुकृति अच्छी डांसर भी है।
अनुकृति को डांस करने के साथ ही बाइक चलाने का भी शौक है। अनुकृति अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों