herzindagi
anukriti vaas main

तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018

अपनी इंटेलिजेंस के बल पर अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2018 जीत लिया है। खुद को एक कॉमन गर्ल बताने वाली अनुकृति को ट्रेवलिंग और डांस पसंद है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-20, 13:37 IST

पेशे से खिलाड़ी और डांसर साल तमिलनाडु की अनुकृति वास फेमिना मिस इंडिया 2018 चुनी गई हैं और उन्हें ताज पहनाया साल 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने।  अनुकृति ने 29 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह ताज अपने नाम कर लिया। मुंबई में आयोजित हुए इस ईवेंट में जहां बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी मौजूद थे।

anukriti vaas inside

ईवेंट में शामिल हुए कई सेलेब्स 

इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी पहली रनर-अप रहीं तो सेकंड रनर-अप रहीं आंध्र प्रदेश की श्रेया राव। साथ ही टॉप 5 में पहुंचने वाली प्रतिभागियों में दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल भी शामिल थीं। इस ईवेंट में जजेज़ पैनल में मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल, कुणाल कपूर, इरफान पठान और के. एल. राहुल शामिल थे। करण जौहर और आयुष्मान खुराना इस ईवेंट को होस्ट कर रहे थे। इस मौके पर माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी कलरफुल परफॉर्मेंस से माहौल को खुशनुमा बना दिया। मिस इंडिया बनने के बाद अनुकृति वास अब इस साल होने वाले मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भारत को रीप्रजेंट करेंगी। 

 

new, Kareena performance on Bom Diggy song at #missindia2018 [ shes killed it 🔥 . . . . جديد فيديو اخر ؛ جزء من استعراض كارينا من حفل ملكة جمال الهند اليوم 🔥، الهنود تعليقاتهم كيف عندها بيبي وترقص بالجمال هذا مايدرون إنا نفسهم بالتعليقات 😂💗 . . #bollywood #kareenakapoorkhan #kareenakapoor

A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁Veeres (@kareenakapoor.arabiic) onJun 19, 2018 at 12:51pm PDT

कौन हैं अनुकृति वास

दिलचस्प बात ये है कि फ़ेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली अनुकृति वास ने अपनी इंटेलिजेंस के बल पर यह ख़िताब जीता है। चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की अनुकृति वास ख़ुद को एक कॉमन गर्ल बताती हैं, जिसे घूमना और डांस करना अच्छा लगता है। अनुकृति ने अपने एक वीडियो में कहा है, "मैं तमिलनाडु के शहर त्रिची में पली-बढ़ी, हूं जहां लड़कियों को अपनी लाइफ में बहुत स्पेस नहीं मिल पाता।'

 

new, Kareena's performance at #missindia2018 🔥 . . . . جديد ؛ جزء من عرض كارينا في حفل جمال ملكة جمال الهند اليوم ، ولعععع 😍🔥 . . #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #bollywood

A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁Veeres (@kareenakapoor.arabiic) onJun 19, 2018 at 10:14aPDT

बदलनी है लोगों की सोच

अनुकृति वास बताती हैं, 'त्रिची में आप 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं जा सकते। मैं इस माहौल के पूरी तरह ख़िलाफ़ हूं। मैं इस स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहती थी, इसीलिए मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया। अब मैं जब यहां पहुंच चुकी हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि आप लोग भी उस क़ैद को तोड़कर बाहर निकल आएं और वहां पहुंचें, जहां पर आप पहुंचना चाहते हैं।'

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।