पेशे से खिलाड़ी और डांसर साल तमिलनाडु की अनुकृति वास फेमिना मिस इंडिया 2018 चुनी गई हैं और उन्हें ताज पहनाया साल 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने। अनुकृति ने 29 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह ताज अपने नाम कर लिया। मुंबई में आयोजित हुए इस ईवेंट में जहां बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी मौजूद थे।
ईवेंट में शामिल हुए कई सेलेब्स
इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी पहली रनर-अप रहीं तो सेकंड रनर-अप रहीं आंध्र प्रदेश की श्रेया राव। साथ ही टॉप 5 में पहुंचने वाली प्रतिभागियों में दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल भी शामिल थीं। इस ईवेंट में जजेज़ पैनल में मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल, कुणाल कपूर, इरफान पठान और के. एल. राहुल शामिल थे। करण जौहर और आयुष्मान खुराना इस ईवेंट को होस्ट कर रहे थे। इस मौके पर माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी कलरफुल परफॉर्मेंस से माहौल को खुशनुमा बना दिया। मिस इंडिया बनने के बाद अनुकृति वास अब इस साल होने वाले मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भारत को रीप्रजेंट करेंगी।
कौन हैं अनुकृति वास
दिलचस्प बात ये है कि फ़ेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली अनुकृति वास ने अपनी इंटेलिजेंस के बल पर यह ख़िताब जीता है। चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की अनुकृति वास ख़ुद को एक कॉमन गर्ल बताती हैं, जिसे घूमना और डांस करना अच्छा लगता है। अनुकृति ने अपने एक वीडियो में कहा है, "मैं तमिलनाडु के शहर त्रिची में पली-बढ़ी, हूं जहां लड़कियों को अपनी लाइफ में बहुत स्पेस नहीं मिल पाता।'
बदलनी है लोगों की सोच
अनुकृति वास बताती हैं, 'त्रिची में आप 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं जा सकते। मैं इस माहौल के पूरी तरह ख़िलाफ़ हूं। मैं इस स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहती थी, इसीलिए मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया। अब मैं जब यहां पहुंच चुकी हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि आप लोग भी उस क़ैद को तोड़कर बाहर निकल आएं और वहां पहुंचें, जहां पर आप पहुंचना चाहते हैं।'
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों