अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' में नजर आने वाले कलाकारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था। 'हाउसफुल' के सक्सेज के बाद मेकर्स ने एक के बाद पार्ट निकालें। अब तक फिल्म के चार पार्ट बन चुके हैं। जल्द ही फिल्म का पांचवां पार्ट भी रिलीज होने वाला है। 'हाउसफुल-5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर अपना अभिनय निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के लिए पांच हीरोइनों को भी फाइनल कर लिया गया है। बता दें कि इन नामों में शामिल एक एक्ट्रेस बिग-बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
View this post on Instagram
साजिद नाडियाडवाला और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा अपनी एक्टिंग का जादू दिखाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से लंदन में शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें-इस फिल्म में गे के किरदार में नजर आए थे शाहरुख खान, लुक्स और एक्टिंग देखकर रह जाएंगे दंग
View this post on Instagram
'हाउसफुल-5' अपने फैंस के लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आने वाली है। इस फिल्म को एक क्रूज पर सेट किया गया है ऐसे में यह देखना है कि क्या यह पार्ट बाकी पार्ट की तरह अपने दर्शकों का दिल जीत पाएगी। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को साल 2025 में बकरीद के मौके पर रिलीज हो सकती हैं।
लोगों को हंसाने के लिए साल 2010 में सिनेमाघरों में 'हाउसफुल' आई थी। इसके बाद, 2012 में इसका दूसरा पार्ट, साल 2016 में हाउसफुल-3 रिलीज हुई थी। वहीं 2019 में हाउसफुल-4 का मजेदार धमाका लोगों को देखने को मिला था। वहीं साल 2025 में रिलीज होने वाली हाउसफुल-5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाली सौंदर्या शर्मा बिग-बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इन्होंने पहले भी कई बॉलीवुड मूवीज 'रक्तांचल' और 'रांची डायरीज' जैसी फिल्मों में काम किया है।
इसे भी पढ़ें-'इमरजेंसी'के बाद अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' की रिलीज डेट हुई शिफ्ट, विलेन के किरदार में दिखेगा यह एक्टर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।