herzindagi
chinese skin care to follow main

Skin Care Tips: चीन के इन पारंपरिक तरीकों के इस्तेमाल से मिलेगी ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा

चीनी स्किन केयर के पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करके महिलाएं खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-06-17, 19:28 IST

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा सबसे खूबसूरत नजर आए। त्वचा को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाएं इसके लिए महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए अगर आप पारंपरिक तरीकों को कारगर मानती हैं तो आप स्किन केयर के लिए आजमाए हुए चाइनीज तरीके भी ट्राई करके देख सकती हैं। अगर चाइनीज महिलाओं की त्वचा पर गौर फरमाएं तो उनकी स्किन ग्लोइंग और दमकती हुई नजर आती है। यही नहीं, चाइनीज महिलाएं लंबे समय तक जवां भी दिखती है। चीन में स्किन की देखभाल के लिए कुछ खास तरीके आजमाए जाते हैं। तो आइए ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं-

हर्ब्स का इस्तेमाल 

chinese skin care herbs 

चीन में हेल्थ प्रॉब्लम्स से लेकर स्किन केयर तक, कई चीजों के लिए हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है। Bei Qi, Huang Qi, और  Goji, ये तीन हर्ब्स अक्सर पारंपरिक चाइनीज स्किन केयर में इस्तेमाल की जाती हैं। माना जाता है कि Bei Qi के इस्तेमाल से त्वचा बेदाग और निखरी हुई नजर आती है। वहीं Huang Qi से त्वचा को रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। इसी तरह Goji से त्वचा लंबे समय तक यंग नजर आती है। 

इसे जरूर पढ़ें: खूबसूरत त्वचा से लेकर जवां निखार तक, जानिए कद्दू के ब्यूटी बेनिफिट्स

हर्बल टी से मिलता है फायदा

हर्ब्स के पैक इस्तेमाल करने के साथ चीनी महिलाएं हर्बल टी भी अपने डाइट रूटीन में शामिल रखती हैं। हालांकि हर्बल टी स्वाद में उतनी अच्छी नहीं लगतीं, लेकिन ग्लोइंग स्किन पाने और त्वचा को डीटॉक्स करने के लिए ये बहुत असरदार मानी जाती हैं। Goji और Ju Hua (गुलदाउदी के फूल) की हर्बल टी से त्वचा को डीटॉक्स करने में काफी मदद मिलती है। इन हर्ब्स में एंटीऑक्सिडेंट्स, मिनरल्स, अमीनो एसिड्स, विटामिन सी और कैरोटेनॉइड्स पाए जाते हैं, जिससे त्वचा का रंग साफ नजर आता है। 

 

जेड रोलर का इस्तेमाल 

chinese skin care jade roller

अगर चेहरे पर जेड रोलर का इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा को ड्राई ब्रशिंग की तरह ही फायदा मिलता है। पुराने समय में दो डिवाइस खासतौर पर इस्तेमाल किए जाते थे। एक एक्यूप्रेशर पॉइट्स पर जेड रोलर का इस्तेमाल और दूसरा जेड से बने हुए स्टोन का इस्तेमाल, जिससे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम किया जाता था। इनसे त्वचा की हीलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलती थी। आज के समय में जेड रोलर आसानी से खरीदा जा सकता है। त्वचा की क्लेंजिंग करने के बाद इस जेड रोलर का त्वचा पर ऊपर और नीचे की तरफ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह जेड स्टोन्स को चेहरे पर 10 मिनट के लिए रखा जा सकता है। जेड का इस्तेमाल चीन में सदियों से किया जा रहा है। महिलाएं इन आजमाए हुए तरीकों से त्वचा का निखार आसानी से बढ़ा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: झुर्रियों और सफेद बालों का काल है अश्वगंधा, शहनाज हुसैन से जानें

मूंग दाल है त्वचा के लिए फायदेमंद

chinese skin care moong daal

मूंग दाल पेट के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यही मूंग दाल मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी बहुत असरदार है। अगर आपको छिलके वाली मूंग दाल चेहरे पर लगाना अच्छा नहीं लग रहा तो आप इसका पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। चीन में स्किन केयर का यह तरीका काफी प्रचलित है।

 

हल्दी का पैक

chinese skin care easy tips

त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए हल्दी का भारत में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। चीन में भी हल्दी को काफी महत्व दिया जाता है। चीन में लंबे समय से त्वचा की झुर्रियां मिटाने के लिए और त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए हल्दी के पैक इस्तेमाल किये जा रहे हैं। ऐसे में महिलाएं हल्दी का पैक नियमित रूप से लगाकर त्वचा की खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं।

इन पारंपरिक चाइनीज तरीकों का इस्तेमाल करके महिलाएं ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन पा सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। स्किन केयर से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।