हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हुए आप अपने दिन की शुरुआत निश्चित रूप से अपने मनपसंद फ्लेवर की ग्रीन टी के साथ करती होंगी। क्यों न हो, आखिर ग्रीन टी आपको वेट लॉस में मदद जो कर सकती है, हाइड्रेटेड भी रख रखती है, आपके मेटॉबॉलिज्म को भी अच्छी रख सकती है। यही नहीं, ग्रीन टी डायबिटीज नियंत्रित रखने में मदद कर सकती है। लेकिन, क्या आप ये भी जानती हैं कि इन हेल्थ बेनिफिट्स के साथ ग्रीन टी आपकी स्किन की चमक बढ़ाने में भी बहुत मददगार साबित हो सकती है? आइए जानते हैं ग्रीन टी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में-
ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती हैं, जो आपकी स्किन को अच्छा बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। ग्रीन टी से आपकी त्वचा की जलन खत्म हो सकती है, मुंहासे कम हो सकते हैं और हेयर लॉस की समस्या में भी राहत मिल सकती है। अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ग्रीन टी इसमें बहुत मददगार हो सकती है। ग्रीन टी चेहरे से हर तरह के टॉक्सिन और गंदगी हटा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:आपकी स्किन को असल में हाइड्रेट नहीं डि-हाइड्रेट करते हैं गर्मियों के ये ड्रिंक्स
स्किन से डेड सेल्स हटाने के लिए एक छोटी चम्मच ग्रीन टी में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसका पैक बना लें। अब उसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे पानी से धों लें। इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर रौनक लौट सकती हैं।
ग्रीन टी पीने के बाद उन टी बैग्स को फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें ठंडे पानी में रखकर अपनी आंखों पर रखें। इससे आपकी थकी हुई आंखों को बहुत आराम मिल सकता है। कैफीन कंटेंट आपकी आंखों के आसपास के रिंकल्स, डार्क सर्कल्स और सूजन में बहुत आराम दे सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ये सस्ते कोकोनट लिप बाम बनाइए, खूबसूरत और मुलायम होंठ पाइए
अगर आपके होंठों की नमी कम हो गई है तो उन्हें मॉस्चराइज करने के लिए भी आप टीबैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लिप्स फिर से मुलायम हो सकते हैं। इसके लिए आप टी बैग को पानी में भिगोकर 10 मिनट के लिए लिप्स पर रख लें।
दो ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डालें। यह पानी जब ठंडा हो जाए तो इससे अपने बाल धो लें। ग्रीन टी वाले पानी से आपके बालों में चमक आ सकती हैं और आपकी हेयर ग्रोथ भी अच्छी हो सकते हैं। यही नहीं, टी-बैग वाले पानी के इस्तेमाल आपके सिर की डैंड्रफ कम हो सकती है।
अगर धूप में जाने से आपके चेहरे का नूर कम हो गया है तो ग्रीन टी मास्क फिर से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लोला सकती है। इसके लिए एक चम्मच पिसी हुई ग्रीन टी लें और उसमें दो चम्मच मिल्क क्रीम और एक चम्मच शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
आजकल ग्रीन टी और खीरे से बने कुछ स्प्रे भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनके इस्तेमाल से आप सूरज की तपिश से अपनी स्किन को होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं। इन स्प्रे से आपको काफी आराम महसूस होता है।
अगर आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो इन्हें जरूर शेयर करें। स्किन केयर से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।