लिप बाम हम हर सीजन में इस्तेमाल करते हैं और गर्मी हो या सर्दी हो जिसके होंठ सूखते हैं उसे ये तो कई बार दो-तीन घंटे में भी ये इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ जाती है। लिप बाम वैसे तो आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं, लेकिन अगर आपको उसे घर पर ही बनाना हो तो वो काम भी किया जा सकता है। घर पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से लिप बाम बनाया जा सकता है। अगर आपको नारियल सूट करता है तो ये लिप बाम आपके काफी काम आ सकता है।
अच्छी बात ये है कि इन लिप बाम को तैयार करने में आपको ज्यादा झंझट भी नहीं करना पड़ेगा और बहुत सस्ते में आप ये असरदार लिप बाम बना सकती हैं। साथ ही आप इस बात के लिए भी निश्चिंत रह सकती हैं कि इनमें किसी तरह का प्रिजरवेटिव नहीं होगा। तो घर पर बनाइए कोकोनट से तैयार होने वाले ये अलग-अलग वैराएटी के लिप बाम और अपने काम के स्ट्रेस को करिए छूमंतर-
1. कोकोनट लिप बाम
कोकोनट लिप बाम बनाने के लिए सामग्री:
1 चम्मच नारियल तेल
एक चम्मच पैट्रोलियम जेली
कोकोनट लिप बाम इस तरह बनाएं:
पेट्रोलियम जैली को पिघलाएं और नारियल तेल में मिला लें। इस मिश्रण को एक डिब्बे में रखें और 20-30 मिनट के लिए फ्रीज कर दें। बस आपका कोकोनट लिप बाम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल और बीटरूट का रस भी मिला सकते हैं जिससे रंग और खुशबू दोनों ही आएगी।
इसे जरूर पढ़ें:महंगी क्रीम छोड़कर अपनाइए सस्ते टमाटर, टैनिंग दूर होने के साथ मिलेगा मनचाहा निखार
2. कोकोनट ऑयल और कोकोआ बटर लिप बाम
कोकोआ ऑयल और कोकोआ बटर लिप बाम के लिए सामग्री:
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच कोकोआ बटर
कोकोआ ऑयल और कोकोआ बटर लिप बाम बनाने का तरीका:
कोकोआ बटर को पैन में पिघलाएं और उसे नारियल तेल में मिक्स करें।
इस मिश्रण को डिब्बे में डालें और आधे घंटे के लिए फ्रीज कर दें।
3. कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल बाम
कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल बाम बनाने के लिए सामग्री:
1 चम्मच नारियल तेल
5 बूंद जोजोबा ऑयल
कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल बाम बनाने का तरीका:
नारियल तेल को पिघला कर जोजोबा ऑयल में मिला लें।
इस मिश्रण को एक डिब्बे में डालें और 20-30 मिनट के लिए फ्रीज कर लें।
4. कोकोनट ऑयल और एलोवेरा लिप बाम
कोकोनट ऑयल और एलोवेरा लिप बाम बनाने की सामग्री:
1 चम्मच नारियल तेल
आधार चम्मच कारनोबा वेक्स
1 चम्मच एलोवेरा जेल
कोकोनट ऑयल और एलोवेरा लिप बाम बनाने का तरीका:
नारियल तेल और कारनोबा वैक्स को एक पैन में धीमी आंच पर पिघला लें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
इस मिश्रण को डिब्बे में डाल लें और सेट होने दें।
5. कोकोनट ऑयल और वेसलीन लिप बाम
कोकोनट ऑयल और वेसलीन लिप बाम बनाने की सामग्री:
आधा चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच वैसलीन
कोकोनट ऑयल और वेसलीन लिप बाम बनाने का तरीका:
वैसलीन को एक पैन में पिघला लें और उसमें नारियल तेल मिला लें।
इस मिश्रण को एक डिब्बे में भर लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
तो इन कोकोनट से तैयार होने वाले इन अलग-अलग तरह के लिप बाम को घर पर बनाइए और आसानी से अपने होठों को मुलायम और चमकदार बनाए रखिए।
वैसे तो कई रिसर्च ये कह चुकी हैं कि नारियल का तेल हमारी स्किन और होंठों के लिए अच्छा होता है, लेकिन अगर फिर भी आपको लगता है कि वो आपको सूट नहीं करता या फिर इनमें से कोई इंग्रीडिएंट ऐसा है जिससे आपको एलर्जी है तो उससे दूर रहें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह पर ही ये सारे टिप्स अपनाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों