ठंडे मौसम में स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आमतौर पर पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल किया जाता है। पैट्रोलियम जेली स्किन को ना सिर्फ रूखा बना देने वाली हवाओं से बचाती है, बल्कि यह आपकी खूबसूरती निखारने में भी बहुत मददगार है। अब तक अगर आप इसे सिर्फ अपनी स्किन और लिप्स को सॉफ्ट रखने के लिए इस्तेमाल करती रही हैं तो जानिए कि इसे सुंदरता बढ़ाने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है-
- पेट्रोलियम जैली का सबसे बड़ा फायदा मिलता है स्किन केयर का। यह त्वचा को ड्राई होने से बचाने के साथ रेशम सा मुलायम बनाए रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: संजीदा शेख की जवां और खूबसूरत त्वचा का ये है राज, जिसे अपनाना है बेहद आसान
- अगर आप पलकों को थोड़ा लंबा और घना लुक देना चाहती हैं, तो जरा सी पेट्रोलियम जैली पलकों पर लगा लें। इससे पलकें ग्लो करने लगेंगी और आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाएगा।
- अगर आप चाहती हैं कि परफ्यूम की खुशबू दिनभर आपको महकाती रहे तो इसके लिए अपनी कलाई और गले पर परफ्यूम के साथ थोड़ा सी पेट्रोलियम जैली लगा कर रब करें। बस हो गया आपका काम। अब यह खुशबू दिनभर आपका साथ देगी।
- किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं, तो टूटे और दो मुंहे बालों को कवर करने के लिए पेट्रोलियम जैली एक सस्ता और असरदार तरीका है। इसे दोनों हाथों में मलें और हल्के हाथ से बालों पर लगाएं। इसे लगाने से बाल शाइन करने लगेंगे।
- अगर आपके पास मेकअप रिमूव करने के लिए क्लेंजिंग मिल्क नहीं है तो पेट्रोलियम जैली को आप मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। अपना मेकअप साफ करने के लिए बस थोड़ी सी पेट्रोलियम जैली लगाकर चेहरे को रूई से साफ कर लें। इसके बाद चेहरा धो लें। इससे मेकअप क्लीन होने के साथ त्वचा नर्म भी हो जाएगी।
- शरीर के किसी हिस्से में या नाखून के आसपास की सॉफ्ट स्किन निकल जाने या खिंच जाने पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। इससे स्किन जल्दी ठीक हो जाएगी।
- बालों को कलर करने के दौरान अगर हेयर लाइन के पास ज्यादा सी पेट्रोलियम जैली लगा लें, तो इससे डाई का स्किन पर बुरा असर नहीं होगा। इससे आपकी त्वचा भी सुरक्षित रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: गोरी-गोरी रेशमी त्वचा के लिए यामी गौतम अपनाती हैं ये ब्यूटी टिप्स
- अंडरआर्म्स और प्राइवेट पार्ट्स पर शेविंग करने के बाद पेट्रोलियम जैली का प्रयोग करने से जलन में आराम मिलेगा और त्वचा की ड्राइनेस भी गायब हो जाएगी।
- अगर आप नहाने का असली मजा लेना चाहती हैं, तो पेट्रोलियम जैली में थोड़ा नमक मिलाकर शरीर पर मसाज करें, फिर हल्के गुनगुने पानी से नहाएं। इससे आप ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगी और स्किन पूरी तरह से सॉफ्ट हो जाएगी।
- अगर ईयरिंग्स आसानी से कान के छेद में नहीं जा पा रहे, तो परेशान ना हों। बस थोड़ा सी पेट्रोलियम जैली लगा दीजिए और बड़ी आसानी से ईयरिंग्स कान में चले जाएंगे।
- अगर आप अपने आईशेडो या ब्लशर को पाउडर की तरह यूज करके बोर हो गई हैं और क्रीमी शेड चाहती हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस पुराने आईशेडो या ब्लशर में पेट्रोलियम जैली मिला दें और बन जाएगा नया क्रीमी शेड।
इसे जरूर पढ़ें: आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी, एक बार नींबू आजमाकर तो देखिए
- किसी पार्टी या स्पेशल प्रोग्राम में जा रही हैं और दांतों में लिपस्टिक नहीं लगने देना चाहती तो दांतों पर थोड़ा सी पेट्रोलियम जैली लगा लें। इससे उन पर लिपस्टिक का रंग भी नहीं लगेगा और दांत शाइन करते भी नजर आएंगे।
- अगर आप प्लकर से अपनी आई-ब्रो के बाल हटा रही हैं, तो जरा सी पेट्रोलियम जैली लगा लें। बाल ठीक से निकल जाएंगे और त्वचा भी कोमल बनी रहेगी। इसे लगाने से दर्द भी कम हो जाएगा ।
- जब भी कोई पुरानी नेल पॉलिश लगानी हो और उसका ढक्कन जाम हो जाए तो उसे खोलने के लिए ढक्कन में अंदर की तरफ थोड़ी पेट्रोलियम जैली लगा दीजिए, अगली बार ढक्कन आसानी से खुल जाएगी।
- अपनी आई ब्रोज को शाइनी बनाने के लिए भी आप पेट्रोलियम जैली का यूज कर सकती हैं, इससे आई ब्रो तुरंत चमक आ जाएगी। इसके अलावा यह बालों की उलझन सुलझाने के लिए भी बेहद कारगर है।