हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती हुई नजर आए। खासतौर पर पार्टी या फंक्शन में चेहरा निखरा हुआ नजर आए तो तारीफ सुनने को भी खूब मिलती है। महिलाएं चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की महंगी कॉस्मेटिक क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं, टैनिंग हटाने ब्लीच का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन इन चीजों से चेहरे पर ग्लो आ ही जाएगा, इस बात की गारंटी भी नहीं होती, क्योंकि यह स्किन को सूट करने पर भी निर्भर करता है। इन चीजों में पैसा खर्च करने के बावजूद अच्छा रिजल्ट मिल जाएगा, ऐसा यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता, लेकिन घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली एक चीज आपके चेहरे पर ऐसा निखार ला सकती है, जिसे देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगी।
आपके किचन में टमाटर का उपयोग आप रोज करती होंगी। कभी आपने इसे चेहरे पर लगाकर देखा है? ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक अध्ययन में पाया गया है कि टमाटर में पाए जाने वाला लाइकोपीन त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। इसमें पाए जाने वाला विटामिन-सी त्वचा में कनेक्टिव टिश्यू की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।
मेकअप एंड ब्यूटी एक्सपर्ट निकिता शर्मा कहती हैं, ' अगर आपको पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो तो आप घर पर ही टमाटर से इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप चेहरे पर टमाटर और खीरे का बना जूस लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन में कमी आ सकती है और आपकी स्किन फ्रेश दिखेगी। टमाटर में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को पोषण पहुंचाते हैं।'
स्किन के लिए टमाटर है फायदेमंद
कार्बोहाइड्रेड्स, पोटेशियम और आयरन तत्वों से भरपूर टमाटर ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि स्किन के लिए भी यह काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें पाया जाने वाला लाइकोपीन स्किन में नई जान डाल देता है। इस एंटीऑक्सीडेंट के इस्तेमाल से स्किन में आपको फर्क देखने को मिलेगा।ष आपकी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले टमाटर को आप अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन में इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं-
शहद के साथ मिलाकर करें इस्तेमाल
टमाटर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद 15 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। इस पैक को लगाने से आपको चेहरे पर निखार दिखेगा। शहद आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट भी रखेगा।
इसे जरूर पढ़ें:हेयर स्टाइलिस्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से '1 मिनट' में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाएं
दही में मिलाकर करें इस्तेमाल
टमाटर की तरह स्किन के लिए दही भी काफी अच्छा है। टमाटर के रस में थोड़ा सा दही मिलाएं उसे अपने चेहरे पर लगा लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। यह पैक नियमित रूप से रोजाना लगाने पर आपको 15 दिन में चेहरा पहले से ज्यादा दमकता हुआ नजर आने लगेगा।
नींबू के साथ टमाटर देता है इंस्टेंट ग्लो
अक्सर स्ट्रेस, नींद नहीं पूरी हो पाने या फिर ढलती उम्र के कारण चेहरे पर डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं। डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए आप एक चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे डार्क सर्कल्स के साथ-साथ चेहरे के उन हिस्सों पर भी लगाएं, जहां का कलर ज्यादा डार्क है। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। रोज रात में यह पैक लगाने से 15 दिन में आपको डार्क स्किन का रंग हल्का नजर आने लगेगा।
ऐसे भी कर सकती हैं टमाटर का इस्तेमाल
टमाटर को आप कॉम्बिनेशन में ना भी यूज करें तो भी इससे स्किन ग्लो पाया जा सकता है। टमाटर को पीसकर या उसका रस निकालकर उससे कुछ मिनट के लिए चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे का निखार और रंगत दोनों बदले-बदले नजर आते हैं। अच्छी बात ये है कि टमाटर नेचुरल तत्व है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसीलिए आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट : ये तरीके आपको किसी न किसी तरह फायदे जरूर पहुंचा सकते हैं, लेकिन हम फिर आपको सलाह देंगे कि अगर आप त्वचा संबंधी किसी भी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इनका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह पर न करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। अगर आप ब्यूटी से जुड़े ऐसे ही नुस्खे और जरूरी जानकारी पाना चाहती हैं, तो विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit : freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों