अक्सर घरों में कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी बनती है, जो काफी टेस्टी लगती है। कई बार फंक्शन्स और शादियों में भी कद्दू की सब्जी विशेष रूप से बनाई जाती है। कद्दू का इस्तेमाल कई तरह के सूप बनाने में भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह सब्जी आपकी त्वचा का निखार बढ़ाने के लिहाज से भी बहुत उपयोगी है। कद्दू में ऐसी कई खूबियां पाई जाती हैं, जिनसे ना सिर्फ त्वचा की रंगत बढ़ जाती है, बल्कि त्वचा पर समय के साथ आ जाने वाली झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कद्दू के कुछ ऐसे ही स्किन केयर बेनिफिट्स के बारे में-
ऑयली स्किन को रखता है साफ
जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है, उन्हें काफी ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। आधे या एक घंटे में उनकी त्वचा पर ऑयल नजर आने लगता है, जिससे चेहरे का नूर खत्म सा हो जाता है। लेकिन कद्दू के इस्तेमाल से त्चचा पर तेल की परत नहीं जमती। इसके लिए आप कद्दू का फेसपैक बना सकती हैं। एक चम्मच कद्दू का पेस्ट और 1 चम्मच सिरका मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे पर सामान्य तरीके से मॉश्चराइजर लगा लें। आप पाएंगी कि इस फेस पैक के इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा पर लंबे समय तक ऑयल नहीं नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें:झुर्रियों और सफेद बालों का काल है अश्वगंधा, शहनाज हुसैन से जानें
ड्राई स्किन के लिए है बेहतर
जिन महिलाओं को ड्राईनेस की समस्या होती है, उनकी स्किन पर अक्सर फ्लेक्स बनने लगते हैं। साथ ही उन्हें त्वचा खिंची-खिंची सी भी महसूस होती है। इसके लिए आप 1 चम्मच कद्दू के पेस्ट में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध और 1/4 चम्मच whipping cream मिला लें। इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लें। 15 मिनट बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की त्वचा निखरी हुई नजर आएगी।
इसे जरूर पढ़ें:Chubby Cheeks को छिपाने के लिए कुछ इस तरह करें मेकअप
पाएं यंग लुक
कद्दू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। इसके एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा में पाए जाने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म कर देते हैं, जिससे समय के साथ चेहरे पर आ जाने वाली फाइन लाइन्स और रिंकल्स खत्म हो जाते हैं। कद्दू में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से प्रभावित त्वचा को हील करने में मदद करता है। यह कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है, साथ ही त्वचा का लचीलापन भी बढ़ा देता है।
पाएं निखरी त्वचा
कद्दू से बना फेस पैक ना सिर्फ त्वचा के डेड सेल्स से मुक्ति देता है, बल्कि यह त्वचा का निखार बढ़ाने के लिहाज से भी बहुत असरदार है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एक चम्मच कद्दू के पेस्ट में एक चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लेने के बाद त्वचा पर लगा लें। 20 मिनट इस पैक को लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। नियमित रूप से इस पैक को लगाने से त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
कद्दू के ये ब्यूटी बेनिफिट्स जानने के बाद आप भी इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे जरूर शेयर करें। स्किन केयर से जुड़े अन्य आर्टिकल्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों