मेकअप ना सिर्फ आपकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि अगर आप मेकअप को सही तरह से अप्लाई करती हैं तो ऐसे में आप अपने चेहरे की कमियों को आसानी से छिपा सकती हैं। कुछ लड़कियों के चीक्स Chubby होते हैं, जिसके कारण उनका फेस हैवी नजर आता है। ऐसे में चेहरे को थिन व लम्बा दिखाने के लिए मेकअप की मदद ली जा सकती है। जी हां, ऐसे कई मेकअप ट्रिक्स हैं, जो चबी चीक्स को थिन दिखाने में मदद करते हैं, बस आपको मेकअप को सही तहर से अप्लाई करना आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको Chubby Cheeks को थिन दिखाने के लिए कुछ मेकअप टिप्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आपके चीक्स की हैवी हैं तो आप इन आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं-
कंटूरिंग है जरूरी
कंटूरिंग के जरिए फेस को आसानी से करेक्ट किया जा सकता है। इसलिए अगर आपके चीक्स थोड़े Chubby हैं तो ऐसे में आप कंटूरिंग करना ना भूलें। हालांकि हैवी चीक्स में कंटूरिंग करते हुए आपको horizontal की जगह vertical करें। यह आपके फेस को elongate करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:वजन नहीं बढ़ाना, लेकिन चाहिए चबी चीक्स तो करें ये काम
ब्राइट ब्लश से दूरी
चेहरे में एक फ्रेशनेस एड करने के लिए ब्लशर का इसतेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आपके चीक्स थोड़े Chubby हैं तो ऐसे में आप ब्राइट ब्लश से थोड़ा दूरी ही बनाएं। ऐसा करने से चीक्स पर ही ध्यान जाता है। बेहतर होगा कि आप कुछ सटल शेड्स जैसे ब्रान्ज या ब्राउन शेड्स आदि चुन सकती हैं।
जरूर करें ब्लेंड
चीक्स को स्मॉल व थिन दिखाने में ब्लेंडिंग बेहद काम आ सकती हैं। अगर आप चीक्स पर कंटूरिंग या ब्लश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उसे अच्छी तरह ब्लेंड नहीं करतीं तो ऐसे में आपके चीक्स और भी ज्यादा Chubby नजर आते हैं। चीक्स पर मेकअप प्रॉडक्ट अप्लाई करने के बाद उसे ब्लेंड करने के लिए आप स्पॉन्ज या ब्लेंडिंग मेकअप ब्रश का सहारा ले सकती हैं।
ब्रो पर करें फोकस
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ब्रो पर फोकस करने से भी आप अपने चीक्स को पतला दिखा सकती हैं। दरअसल, जब आप अपने ब्रो को Arch करती हैं तो ऐसे में आपका फेस स्लिम नजर आता है। आईब्रो को शेप देने के लिए पहले आप आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके बाद स्पूली की मदद से ब्रो को एक परफेक्ट शेप दें।
इसे भी पढ़ें:पिचके हुए गालों को गोल बना देंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, आज ही ट्राई करें
आई मेकअप हो अट्रैक्टिव
अगर आप चाहती हैं कि आपके चीक्स की तरफ किसी का ध्यान ना जाए तो ऐसे में आप अपनी आई मेकअप पर अधिक फोकस करें। कोशिश करें कि आपका आईमेकअप ऐसा हो, जिसके कारण वह बिग नजर आएं। आई मेकअप करते समय आप कुछ कलर्स के साथ प्ले कर सकती हैं या फिर विंग्ड आईज लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं अगर आप नाइट में कहीं बाहर जा रही हैं तो ऐसे में स्मोकी आई लुक क्रिएट करना अच्छा आईडिया हो सकता है। आई मेकअप करते हुए लास्ट में मस्कारा अप्लाई करना बिल्कुल ना भूलें।
यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने Chubby Cheeks को आसानी से हाइड कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों