margashirsha month 2024 daan

Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में क्या दान करना चाहिए?

मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पूजन के साथ ही दान का भी बहुत महत्व है। इस माह में किया गया दान व्यक्ति को न सिर्फ सुख-समृद्धि प्रदान करता है बल्कि उस पर कृष्ण कृपा भी बरसती रहती है।
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 11:00 IST

मार्गशीर्ष माह हिन्दू वर्ष का नौंवा महीना है। इस माह में भगवान श्री कृष्ण के विराट रूप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस माह में भगवान कृष्ण स्वयं भक्तों का मार्गदर्शन करने के लिए पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं। मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पूजन के साथ ही दान का भी बहुत महत्व है। इस माह में किया गया दान व्यक्ति को न सिर्फ सुख-समृद्धि प्रदान करता है बल्कि उस पर कृष्ण कृपा भी बरसती रहती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह में कौन सी चीजों का दान करना चाहिए।

मार्गशीर्ष माह में करें तिल का दान

margashirsha month mein kare til ka daan

पितरों को प्रसन्न करने के लिए तिल का उपयोग किया जाता है। वहीं, शनिदेव को भी काले तिल प्रिय हैं। ऐसे में मार्गशीर्ष माह के दौरान अगर आप तिल का दान करते हैं तो इससे शनिदेव की कृपा बनी रहती है। शनि दोष नहीं लगता है। पितृ शांत रहते हैं। इसके अलावा, तिल का दान करने से नकारात्मक ऊर्जा भी घर से दूर रहती है।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं ये चीजें, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

मार्गशीर्ष माह में करें मेवा का दान

margashirsha month mein kare meva ka daan

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पूजा-पाठ में मेवा का इस्तेमाल शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए किया जाता है। मेवा पैदा करने वाले पौधों पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है। ऐसे में मार्गशीर्ष माह के दौरान मेवे का दान करने से शुक्र की स्थिति कुंडली में शुभता प्रदान करने वाली बनती है और सुख-समृद्धि का घर में वास होता है।

मार्गशीर्ष माह में करें गुड़ का दान

margashirsha month mein kare gud ka daan

गुड़ का प्रतिनिधित्व सूर्य ग्रह करते हैं। सूर्य को भाग्य का कारक माना जाता है। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति को सफलता प्राप्ति में बाधा आ रही है या फिर भाग्य उसका साथ नहीं दे रहा है तो ऐसे में सूर्य पूजन करना चाहिए। वहीं, मार्गशीर्ष माह में गुड़ का दान करने से भी सूर्य की कृपा मिलती है एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Month 2024 Bhog: मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को क्या भोग लगाएं?

मार्गशीर्ष माह में करें मसालों का दान

margashirsha month mein kare masalo ka daan

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि मसालों का संबंध नव ग्रहों से होता है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले हर मसाले पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है। ऐसे में अगर आप नव ग्रह पूजन करवाने में असमर्थ हैं तो मार्गशीर्ष माह में रसोई में प्रयोग होने वाले खड़े मसालों का दान करें। इससे नव ग्रह शांत होकर कृपा बरसाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;