raksha bandhan  ke upay

Raksha Bandhan 2024 Upay: रक्षा बंधन पर करें ये 10 महाउपाय, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता

इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन कुछ सरल और अचूक उपाय आजमाकर बहनें अपने भाई के जीवन में तरक्की के मार्ग खोल सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-08-05, 14:31 IST

सावन माह की पूर्निमम के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन जहां एक ओर बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं तो वहीं, इस दिन कुछ सरल और अचूक उपाय आजमाकर बहनें अपने भाई के जीवन में तरक्की के मार्ग खोल सकती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

रक्षाबंधन 2024 के उपाय 

रक्षाबंधन के दिन बहनें रात के समय चंद्रमा की पूजा करते हुए अर्घ्य दें और अपने भाई का 11 बार नाम उच्चारित करते हुए तरक्की की कामना करें।  

raksha bandhan  upay

रक्षाबंधन सोमवार को पड़ रहा है। ऐसे में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और पीले चंदन से भाई का नाम एक कपड़े पर लिखकर शिवलिंग के सामने रख दें।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर पूजा थाली को फूलों की मदद से ऐसे करें डेकोरेट

रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले हनुमान जी को राखी बांधकर फिर उसी राखी को अपने भाई को बांधें। इससे भाई की तरक्की की बाधाएं दूर होंगी। 

रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के सिर पर से 7 बार फिटकरी उसार कर चौराहे पर फेंक आएं। इससे भाई को लगी बुरी नजर उतर जाएगी।

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन साथ में गणेश जी की पूजा करें तो इससे सफलता के संकट दूर होंगे। साथ ही, शुभ कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे। 

रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को मीठे खिलाने से पहले उस मीठे में से एक टुकड़ा पहले किसी काले कुत्ते को खिलाएं। इससे राहु मजबूत होगा। 

रक्षाबंधन के दिन राखी को गंगाजल से शुद्ध कर पहले अपने इष्ट देव के चरणों में रखें फिर ही उस राखी को अपने भाई को पहनाएं। 

यह भी पढ़ें: शिवलिंग में कहां है अशोक सुंदरी का स्थान? जानें धन लाभ के लिए क्या करें अर्पित

एक लाल कपड़े में 5 सुपारी रखकर उन्हें अपने भाई का प्रतीक मानिए और अक्षत-रोली लगाकर पाँचों सुपारी को घर की तिजोरी में रखें। 

raksha bandhan  jyotish upay

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन साथ में मिट्टी के गणेश जी बनाकर उन्हें दूध से स्नान कराएं और फिर उस दूध वाली मिट्टी को पीपल के पेड़ में डाल आएं। 

 

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन साथ में गंगा में स्नान करें और हवन-यज्ञ का आयोजन कर तरक्की के लिए पूजा करें। इससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रक्षा बंधन के दिन कौन से महाउपाय करने से भाई को तरक्की मिलने का मार्ग खुल सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;