Raksha Bandhan 2024:हिंदू धर्म में हर एक त्योहार को बेहद ही खास और धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। त्योहार के दिन लोग अपने घर को साफ-सुथरा करने के बाद डेकोरेट करते हैं। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उसके मस्तक पर टीका लगाकर आरती करती है। इस खास दिन को आने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचें हैं। भाई के लिए तैयार की जाने वाली राखी थाली को बहने बड़े प्यार से सजाती हैं। अगर आप पूजा या राखी थाली को डेकोरेट करने के कुछ तरीके ढूंढ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको फूल की मदद से थाली सजाने के यूनिक तरीके बताने जा रहे हैं।
रक्षाबंधन पर थाली को फूल से कैसे सजाएं? (How to decorate Rakhi thali at home)
रक्षाबंधन पर थाली सजाने के लिए आप अलग-अलग रंग के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप एक स्टील की पुरानी थाली को अच्छे से धुलकर उसे साफ कपड़े की मदद से पोंछ लें। अब आप इस पर गेंदा के रंग-बिरंगे फूल को किनारे पर रखकर सजा सकती हैं। इसके बाद बीच के हिस्से में दीपक, राखी, मिठाई और टीका सामग्री को रखकर तैयार करें।
गुलाब से सजाएं राखी की थाली (What item are needed for thali decoration)
रक्षाबंधन पर राखी की थाली को सुंदर बनाने के लिए आप गुलाब के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब के फूल की पंखुड़ी या फिर सबूत फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फूल के नीचे के डंठल को कैंची की मदद से काट लें। ध्यान रखें कि गुलाब का साइड बड़ा न हो अन्यथा थाली में बाकी सामान रखने की जगह न बचेगी। अब गुलाब को किनारे पर गोल आकार में रखें। बीच के हिस्से में गुलाब या अन्य फूल की पंखुड़ी को फैलाते हुए दीपक, राखी, मिठाई और अन्य सामान रखें।
रंग-बिरंगे फूल से सजाएं थाली (Best Ways to Decorate Rakhi Thali)
अगर आपके पास कम फूल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कम फूल से राखी थाली को सजा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंग के दो-दो फूल का उपयोग कर सकती हैं। सबसे पहले थाली को धुल कर कपड़े की मदद से साफ करें। इसके बाद गुलाब के दो फूल को रखें। इसके बाद गेंदा के दो फूल को एक साथ रखकर किनारे में रखें। इसके बाद दिया, राखी, मिठाई और अन्य पूजा सामग्री को रख सकती हैं।
फूल और मोती की मदद से सजाएं थाली (Creative Ideas for Decorating Your Rakhi Thali)
थाली को सजाने के लिए आप फूल और मोती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप छोटे और बड़े फूल को लें। अब थाली के आधे हिस्से को बड़े फूल से सजाएं। इसके बाद नीचे के हिस्से में छोटे फूल को रखकर पूरा करें। आखिरी में मोती को ग्लू की मदद से सजाएं। इस तरह से आपकी पूजा थाली सजकर तैयार हो जाएगी। अब आप इसमें पूजा सामग्रियों को रखकर भाई को राखी बांध सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर छोटे भाई को दें ये पांच खास तोहफे, घर पर बनाकर कर सकती हैं तैयार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों