herzindagi
puja ki thali kis jagah rakhen

Vastu Tips: घर के मंदिर में सही दिशा में रखें पूजा की थाली, आएगी सुख समृद्धि

जिस प्रकार घर के मंदिर के लिए वास्तु शास्त्र का पालन करना जरूरी है, उसी प्रकार पूजा थाली के लिए भी कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं।   
Editorial
Updated:- 2022-07-13, 16:25 IST

ऐसा माना जाता है कि घर में हर एक वस्तु यदि वास्तु के नियमों के अनुसार रखी होती है तभी घर में रहने वाले लोगों का कल्याण होता है। ऐसा माना जाता है कि घर का हर एक स्थान वहां निवास करने वालों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। मुख्य रूप से जब बात घर के मंदिर की होती है, तब यह वह स्थान माना जाता है जिसमें व्यक्ति अपने दिन की शुरुआत करता है और दिनभर के बाद रात में भी शांति की तलाश में घर के उसी जगह में जाता है और भगवान से प्रार्थना करता है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि घर के मंदिर का वास्तु वहां रहने वालों के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखता है।

यही नहीं मंदिर में रखी हर एक चीज वास्तु के नियमों के अनुसार हो तब घर में खुशहाली आती है। वहीं यदि मंदिर में कोई भी चीज यदि वास्तु के अनुसार न हो तो ये भी घर के वास्तु दोष का कारण हो सकता है। जिस प्रकार मंदिर की सही दिशा आपके घर को कई बाधाओं से बचा सकती है, उसी प्रकार मंदिर में रखी पूजा थाली के लिए भी कुछ वास्तु के नियम बनाए गए हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें पूजा थाली से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में।

पूजा की थाली क्या होती है

puja thali vastu for home

पूजा की थाली मंदिर में इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी तश्तरी होती है जिसमें आप पूजन सामग्री रखने के साथ इसे आरती में भी इस्तेमाल करते हैं। सभी प्रकार के पूजा पाठ और त्योहारों में इस थाली का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि पूजा -पाठ में ऐसी कोई भी थाली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिसका हम आमतौर पर घर के अन्य स्थानों पर जैसे खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वास्तु की मानें तो पूजा की थाली एक विशेष धातु की हो तो सबसे अच्छी मानी जाती है और जब आप इसे घर के मंदिर में रखते हैं तो सही दिशा का ध्यान रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: फ्लैट में मंदिर रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी धन की वर्षा


किस धातु की होनी चाहिए पूजा की थाली

पूजा की थाली आमतौर पर कुछ विशेष धातुओं की होनी चाहिए। वास्तु और ज्योतिष के अनुसार सोने, चांदी, पीतल और तांबे की पूजा थाली सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। सोना और पीतल गुरु ग्रह की धातुएं होने के कारण शक्ति प्रदान करता हैं और घर की सुख समृद्धि का कारक होती हैं। आप पूजा में स्टील की थाली (करवा चौथ की थाली तैयार करने का तरीका) का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन कभी भी लोहे या एलुमिनियम की थाली का इस्तेमाल पूजा में न करें।

मंदिर में किस स्थान पर रखें पूजा की थाली

best placement of puja thali at temple

वास्तु के अनुसार घर में मंदिर एक निश्चित दिशा में रखा जाता है। जिस प्रकार मंदिर घर की उत्तर पूर्व दिशा में यानी ईशान कोण में होना चाहिए उसी प्रकार पूजा की थाली मंदिर के उत्तरी भाग में रखी जाती है। पूजा की थाली को रखने का सबसे अच्छा स्थान मंदिर ही होता है। इसे आप मंदिर के आस-पास रखें और इसे नियमित रूप से साफ़ करनी चाहिए। वास्तु की मानें तो कभी भी गन्दी थाली में पूजा नहीं करनी चाहिए और भगवान को भोग भी गंदी थाली में न चढ़ाएं। पूजा की थाली आप घर के किसी भी दक्षिण कोने में न रखें। ऐसा करना घर में अकारण ही अशांति लाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: जगह की कमी की वजह से बेडरूम में है पूजा का मंदिर तो वास्तु के ये नियम अपनाएं

इस प्रकार अगर आप घर में खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो आपको पूजा की थाली से जुड़े वास्तु नियमों को भी जरूर फॉलो करना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।