आजकल लोग जब भी घर बनवाते हैं या फिर नया घर खरीदते हैं उस समय वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखते हैं। वास्तविकता यह है कि यदि घर में हर चीज का स्थान वास्तु के अनुसार तय किया जाता है तो सुख समृद्धि के लिए अच्छा होता है। यही वजह है कि वास्तु पर विश्वास करने वाले लोग हर जगह दिशा और जगह का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं। ऐसी ही वास्तु से जुड़ी कुछ बातों में से एक है घर में मंदिर बनवाना या फिर मंदिर को वास्तु के अनुसार सजाना।
जब घर में मंदिर, पूजा कक्ष या प्रार्थना क्षेत्र की बात आती है, तो घर के निवासियों के लिए सबसे ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पाने के लिए कई वास्तु दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। खासतौर पर जब आप फ्लैट में रहते हैं यानी कि अपार्टमेंट वाले किसी फ्लैट में तब इसमें मंदिर रखने के लिए अलग वास्तु होता है। अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो आपको मंदिर के लिए वास्तु से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए Life Coach, Vastu Expert और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें फ्लैट में मंदिर रखने के वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में।
इन दिशाओं में मंदिर रखना है शुभ
वैसे आमतौर पर मंदिर के लिए उत्तर पूर्व दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है। लेकिन जब आप फ्लैट में रहते हैं तो जरूरी नहीं है कि आपको मंदिर रखने के लिए ये दिशाएं मिल जाएं। इसलिए फ्लैट में मंदिर रखने के लिए आप किसी अन्य दिशा में भी मंदिर रख सकते हैं। बस आपको ध्यान में रखना है कि आपको ऐसी दिशा चुननी है जिसमें पूजा करते समय आपका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ न हो।
इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: घर में है मंदिर तो रखें इन 7 खास नियमों का ख्याल
जमीन में रख सकते हैं मंदिर
यदि आप फ्लैट में रहते हैं तो आपके लिए जमीन में मंदिर रखना सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन यदि घर में इतनी जगह नहीं है तो आप दीवार पर लटका हुआ मंदिर भी रख सकती हैं। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि मंदिर को लटकाने के लिए हमेशा ऐसी दीवार चुनें जिसका मुख ईशान कोण की तरफ हो। वास्तु के अनुसार यह भगवान बृहस्पति की दिशा है जो घर की समृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
बेडरूम में नहीं रखें मंदिर
पूजा कक्ष हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है। यह आपके दिमाग में शांति लाता है इसलिए इस स्थान पर आप अपना सारा ध्यान अपने भगवान पर केंद्रित करते हैं। इसलिए पूजा का स्थान कभी भी बेडरूम (बेडरूम से जुड़े वास्तु टिप्स) में न बनाएं। यह आपकी पूजा में बाधा डालेगा और आपका ईश्वर में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगा।
मूर्तियों की हो सही जगह
फ्लैट में जब भी आप मंदिर रख रहे हैं तो आप मूर्तियों को हमेशा एक दूसरे के बगल में रखें। मूर्तियों को कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में कलह हो सकती है। इसके अलावा आप बीच -बीच में मंदिर में रखी हुई मूर्तियों की जांच करें और यदि कोई भी मूर्ति खंडित हो तो उसे भूलकर भी पूजा स्थान में न रखें। घर में टूटी हुई मूर्तियों की पूजा आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि और धन-धान्य के लिए भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां
मंदिर में करें इन रंगों का इस्तेमाल
फ्लैट में मंदिर रखते समय आपको रंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शीतल जी बताती हैं कि फ्लैट के मंदिर को सजाने के लिए आप हमेशा हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। सुख समृद्धि और माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए मंदिर में हल्का नीला, हल्का पीला या हल्का गुलाबी जैसे विशेष रंगों का इस्तेमाल (पूजा स्थान में करें इन रंगों का इस्तेमाल) करें। यदि संभव हो तो आप संगमरमर के मंदिर का इस्तेमाल करें। मंदिर के लिए सफेद या हल्का पीला रंग भी वास्तु के अनुसार उपयुक्त माना जाता है।
फ्लैट में मंदिर रखते समय यदि आप वास्तु के कुछ नियमों का पालन करते हैं तो ये आपके घर में सुख समृद्धि लाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com and shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों