Chaitra Navratri 2025 Astro Tips: चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में न रखें ये चीजें, जा सकती है सुख-समृद्धि

इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, रविवार से शुरू हो रही है। चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व तो अत्यधिक है ही, इसके साथ ही इसका ज्योतिष में भी विशेष स्थान है।
chaitra navratri 2025 what we should not keep at home

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपने नौ रूपों के साथ पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और भक्तों के संकटों का नाश करती हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, रविवार से शुरू हो रही है। चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व तो अत्यधिक है ही, इसके साथ ही इसका ज्योतिष में भी विशेष स्थान है। इसी संदर्भ में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ से पहले कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए, अन्यथा माता रानी का घर में प्रवेश नहीं होता।

नवरात्रि के दौरान घर में न रखें खंडित प्रतिमा

what should not be kept at home in chaitra navratri 2025

कई बार लोग मां दुर्गा की पिछली वर्ष स्थापित की गई पुरानी प्रतिमा को ही दोबारा स्थापित कर लेते हैं। हालांकि, यह एक गलत परंपरा मानी जाती है। ऐसा करना न केवल वास्तु दोष उत्पन्न करता है, बल्कि पूजा भी अपूर्ण और खंडित मानी जाती है। यदि आपके पास मां दुर्गा की पुरानी मिट्टी की प्रतिमा है, तो उसे घर में न रखें। इसके बजाय, नई प्रतिमा लेकर आएं और उसी से पूजा-अर्चना करें। इसी तरह, यदि आपके घर में अन्य देवी-देवताओं की कोई खंडित मूर्ति है, तो उसे भी घर से बाहर कर दें और उसे पवित्र नदी में विसर्जित कर दें। यह धार्मिक दृष्टि से भी सही माना जाता है।

नवरात्रि के दौरान घर में न रखें अशुद्ध धातु

things should not be kept at home in chaitra navratri 2025

घर में कोई भी ऐसी वस्तु जो लोहे, प्लास्टिक या स्टील जैसी धातु से बनी हो और जिसका कोई उपयोग नहीं हो, उसे नवरात्रि के शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें। धर्म शास्त्रों में इन धातुओं को अशुद्ध माना गया है। अगर इनसे जुड़ी कोई वस्तु घर में कबाड़ के रूप में पड़ी रहती है, तो यह न केवल माता रानी के घर में प्रवेश को रोकती है, बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती है। इससे परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए नवरात्रि से पहले इन वस्तुओं को घर से बाहर निकालना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2025 Lord Hanuman Puja: चैत्र नवरात्रि के दौरान क्यों जरूरी है हनुमान जी की पूजा?

नवरात्रि के दौरान घर में न रखें अधूरा श्रृंगार

what we should not keep at home in chaitra navratri 2025

आपके घर में सुहाग का सामान आधा-अधूरा पड़ा हो, तो उसे पूर्ण करें या उसे घर से बाहर कर दें और किसी जरूरतमंद को दान में दे दें। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाता है। सुहागिन महिलाओं के लिए भी नवरात्रि के दौरान घर में संपूर्ण सोलह श्रृंगार की वस्तुएं रखनी चाहिए। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसे अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। अत: घर में अपूर्ण श्रृंगार की चीजें रखने से बचें, ताकि मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त हो और आपका जीवन सुख-शांति से परिपूर्ण रहे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP