पीनट बटर को मजे से खाओ और घर के चूहों और चीटियों से भी छुटकारा पाओ

पीनट बटर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है लेकिन क्‍या आप जानती है कि पीनट बटर का इस्‍तेमाल क्‍लीनर के रूप में और चूहों को भगाने के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-01, 17:29 IST
sofa cleaner peanut butter imain

पीनट बटर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है और तरह-तरह के डिश दिमाग में घूमने लगती हैं। खाने के अलावा पीनट बटर आपकी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद है ये बात भी हमें आपको बताने की जरूरत नहीं हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन E, C, A, सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, सेलेनियम और आयरन पर्याप्त मात्रा में होता है। लेकिन क्‍या आप जानती है कि पीनट बटर का इस्‍तेमाल क्‍लीनर और चूहों को भगाने के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आप विश्‍वास करें या नहीं, पीनट बटर स्‍मैल को दूर करने के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आइए पीनट बटर से जुड़े ऐसे ही कुछ आश्चर्यजनक हैक्‍स के बारे में जानते हैं।

पैट को शावर दें
peanut butter for dog inside

यह बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। अगली बार जब आपके फिडो को नहाने की जरूरत महसूस हो तो उसे ध्‍यान बटाने के लिए पीनट बटर का इस्‍तेमाल करें। बस शॉवर वॉल पर थोड़ा सा पीनट बटर लगा ले और नहाने समय वह उसे चाटने में लग जाएगा और आप उसे आसानी से नहला पाएंगी।

चिपचिपाहट दूर करें

क्रॉफ्ट से जुड़े किसी काम को करते समय अगर थोड़ी सी गोंद आपके कार्पेट पर गिर गई है तो उस जगह पर थोड़ा सा पीनट बटर रगड़ें। यह नेचुरल ऑयल गोंद को ढीला करने मे हेल्‍प करेगा ताकी आप उस हिस्‍से को कपड़े से साफ कर सकें। स्टिकर को हटाने के बाद बचे गोंद के अवशेष को हटाने के लिए एक ही प्रक्रिया का उपयोग किया।

लैदर क्‍लीनर
sofa cleaner peanut butter inside

क्‍या आप लैदर के सोफे से दाग हटाने चाहती है? तो इसमें भी पीनट बटर आपकी हेल्‍प कर सकता है। बस आपको इतना सा करना है कि एक साफ और सॉफ्ट कपड़ा लेकर उस पर थोड़ी सी मात्रा में पीनट बटर डालना है। फिर दाग को पोंछने के लिए सर्कुलर मोशन का उपयोग करें। इसम क्रीमी चीज में मौजूद नेचुरल ऑयल दाग को हटा देगा और आपका सोफा चमकाने लगेगा।

स्क्रैच रिपेयर

अगर आपको अपने लकड़ी की कॉफी टेबलटॉप या फर्श पर खरोंच मिलती है, तो थोड़े से पीनट बट का इस्‍तेमाल करें। बस थोड़ा सा स्‍क्रैच पर लगा लें और एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पीनट बटर को रगड़ने के लिए कपड़े का इस्‍तेमाल करें और स्‍क्रैच चला जाएगा।

चींटियां भगाने में मास्‍टर
peanut butter bugs inside

अगली बार जब आपके घर में चींटियां हों, तो इस नेचुरल सल्‍यूशन का इस्‍तेमाल करें: 2-चम्मच पीनट बटर, 1-चम्मच बोरैक्स और 1/2-चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। चींटियों को य‍ह पेस्‍ट पसंद नहीं है, इसलिए बस कुछ जगहें, जहां आप अपने घर में चींटियों को देखते हैं, वहीं पर थोड़ा सा इसे रख दें।

बदबू दूर करें

माइक्रोवेव में बची हुई फिश के कारण सारे घर में बदबू आने लगी है। तो केमिकल एयर फ्रेशनर का छिड़काव करने की बजाय, बस थोड़ा सा पीनट बटर पैन में गर्म करें और इसे एक मिनट के लिए पैन में ही रखें। आपके घर से आती बदबू दूर भाग जाएंगी।

Read more: किचन की बदबू से फटाफट छुटकारा दिलाती हैं ये 5 easy home remedies

लुब्रीकेट
peanut butter lubricant inside

पीनट बटर एक नेचुरल ऑयल है जो डब्ल्यूडी -40 के लिए एक सभ्य विकल्प के रूप में काम करता हैं। अगर आपके दरवाजों में आवाज आने लगी है, तो बस इस क्रीमी पदार्थ को थोड़ी सी मात्रा में लगा लें और फिर इसे साफ कर दें। आवाज आनी बंद हो जाएगी।

विंडशील्ड क्लीनर

आपकी कार की विंडशील्ड पर कई तरह की गंदगी के कारण धब्‍बे पड़ जाते है। थोड़ा सा पीनट बटर लगाने से यह धब्‍बे आसानी से निकल जाते हैं। बस आपको इतना करना है कि पीनट बटर को लेकर धब्‍बे पर रगड़ने की कोशिश करें और इसे धोने से पहले 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।

माउस बैंड
peanut butter for rat inside

चूहों को पकड़ने के लिए उपयोग करने के लिए पीनट बटर से अच्‍छा कुछ और हो हीं नही सकता है। जी हां अगर आप भी चूहों के आतंक से परेशान हैं और उसे पकड़ने की सारी कोशिशें बेकार हो चुकी है तो पीनट बटर का इस्‍तेमाल करें। जी हां माउस बैट पर छोटे से ब्रेड के टुकड़े पर पीनट बटर लगा लें। और इसे किचन के अलावा कहीं ओर रख दें। इस नुस्‍खे से चूहे पकड़ में आ जाएंगे।
इस तरह पीनट बटर टेस्‍ट के साथ-साथ घर के बहुत सारे कामों में आपकी मदद करता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP