खाने में मसालों का इस्तेमाल आपके खाने को और भी ज्यादा tasty बनाने में help करता है, पर इसकी महक किचन के साथ-साथ पूरे घर में फैल जाती है। जो थोड़े समय तक तो आपको अच्छी लगती है लेकिन कुछ ही समय बाद यह महक बदबू में बदल जाती है। और आपको खासतौर पर आपके बच्चों को बेहद परेशान करती है। और आप इससे बचने के उपायों की खोज करने लगती हैं।
बदबूदार किचन भला किसे पसंद आती है? अगर आप भी किचन की बदबू से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आपको लग रहा है। कुछ home remedies की help से आप ना केवल किचन की बदबू को दूर कर सकती हैं बल्कि आप अपनी kitchen को हमेशा खूशबूदार भी बना सकती है। आइए जानें कौन से हैं ये उपाय।
सिरके का करें इस्तेमाल
अब तक आपने सिरके का इस्तेमाल सिर्फ खाने को टेस्टी बनाने में ही किया होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आपकी किचन को खूशबूदार बनाने में भी हेल्प करता है।
कैसे करें इस्तेमाल: इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि एक बर्तन में थोड़ा-सा सफेद सिरका डालकर उसमें दालचीनी का टुकड़ा मिला लें। फिर इस बाउल को किचन में कहीं रख दें, किचन की बदबू गायब हो जाएगी। या आप पोंछा लगाते समय सफेद सिरके की दो बूंदें पानी में डालकर किचन के slab को साफ करें। हैं ना कमाल का नुस्खा। बस कुछ ही मिनट में करता है किचन की बदबू को छूमंतर।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा लगभग हर किचन में देखने को मिल जाता है। इसका इस्तेमाल आप तरह-तरह की डिश को crispy बनाने के साथ-साथ किचन की बदबू को दूर करने के लिए भी कर सकती है। इसके इस्तेमाल से किचन की बदबू फटाफट दूर भाग जाती है।
कैसे करें इस्तेमाल: बेकिंग सोडा से बदबू को दूर भगाने के लिए आपको सिर्फ इतना करना हैं कि किचन में खाना बनाने के बाद स्लैब या फिर डस्टबिन के आस-पास थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़कना हैं। इसकी हेल्प से आप किचन से जलने की बदबू को भी आसानी से दूर कर सकती हैं।
Read more: जब जल जाए जीभ, तो तुरंत अपनाएं ये 5 उपाय!
Image Courtesy: Pxhere.com
शुगर सोप भी है मददगार
खाना खासतौर पर nonveg बनाने के बाद हाथों और किचन दोनों से बदबू आने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो इस उपाय को करने से आपको बहुत हेल्प मिलेगी।
कैसे करें इस्तेमाल: हाथों को साबुन से धोने से पहले हाथों की थोड़ी सी चीनी से मसाज कर लें। चीनी हाथों की बदबू दूर करने में हेल्प करती है। किचन की बदबू को दूर करने के लिए साबुन के पानी में थोड़ी सी चीनी मिलाकर रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
Lemon water का कमाल
नींबू पानी आपको फिट रखने के साथ-साथ किचन और फ्रिज दोनों की बदबू दूर करने में भी हेल्प करता है। इस उपाय को करने के लिए आपको ज्यादा मेहतन करने की जरूरत भी नहीं है और किचन की बदबू झटपट गायब हो जाएगी।
कैसे करें इस्तेमाल: इस उपाय को करने के लिए आपको सिर्फ इतना करना हैं कि पानी से भरे बाउल में नींबू निचोड़कर इसे किचन में रखना हैं। कुछ ही देर में आपके किचन से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
Image Courtesy: Pxhere.com
संतरे के छिलके का पानी
जिस संतरे के छिलके को आप बेकार समझकर फेंक देती हैं, वह आपकी सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ किचन की बदबू को दूर भगाने में भी बेहद मददगार है। दरअसल, संतरे के छिलके का पानी किचन की बदबू को दूर करने में हेल्प करता है।
कैसे करें इस्तेमाल: इसके लिए एक बाउल में एक कप पानी लेकर, इसे धीमी आंच पर गर्म करें। अब इस पानी में संतरे के छिलके को डालें। इसे दो मिनट के लिए उबलने दें और फिर इसमें दालचीनी मिला दें। आप चाहें तो इलायची भी मिला सकती हैं। लेकिन एक बार में एक ही मसाले का इस्तेामाल करें।
तो देर किस बात की अगर किचन की बदबू ने आपकी नाक भी सड़ा दी हैं तो आज से ही इनमें अपनी पसंद को कोई भी उपाय अपनाएं और किचन की बदबू को दूर भगाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों