अक्सर हम जल्दबाजी में गर्म चाय या कॉफी पी लेते हैं जिससे हमारी जीभ जल जाती है। मेरी जीभ तो अक्सर गर्म सूप पीने या गर्म सब्जी खाने से जलती है। इसके बाद कई दिनों तक मुझे खाना खाने में तो परेशानी होती ही है साथ ही किसी भी चीज को खाने से उसका स्वाद नहीं आता है। और समस्या से बचने के लिए मैं घरेलू उपायों की खोज करती रहती हूं। अगर आप भी मेरी तरह इस समस्या से अक्सर परेशान रहती हैं और इससे बचने के लिए आयुर्वेदिक उपायों की खोज कर रही हैं। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र के नेचुरोपैथ डॉक्टर प्रमोद बाजपाई (RMO) इस समस्या का निदान बता रहे हैं।
जब जल जाए जीभ, तो तुरंत अपनाएं ये 5 उपाय!
- Pooja Sinha
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 08 Nov 2017, 15:11 IST
1 चीनी का जादू
डॉक्टर प्रमोद बाजपाई कहते हैं कि अगर कोई गर्म चीज खाते हुए आपकी जीभ जल जाए तो चीनी खाइए। चीनी खाने से ना सिर्फ जीभ की जलन दूर होती है बल्कि मुंह का खराब स्वाद भी ठीक हो जाता है।
Read more : सर्दी-जुकाम से लेकर डायबिटीज तक सभी रोगों का रामबाण इलाज हैं मूली के पत्ते
2 एलोवेरा जैल है कमाल
जली जीभ की जलन से राहत देने में एलोवेरा जैल भी एक कारगर उपाय है। जीभ जलते ही उसके ऊपर एलोवेरा जैल लगाएं। एलोवेरा जैल जीभ को प्रभावित सेल्स को ठंडक पहुंचाएगा और आप राहत महसूस करेंगी। इसके लिए बस आप थोड़ा सा एलोवेरा तोड़िए और उसके जैल को अपनी जीभ पर लगा लें। अगर आप चाहें तो फ्रिज में आइस क्यूब की तरह जमाकर भी अपनी जीभ पर लगाकर राहत पा सकती हैं।
3 पुदीने की पत्तियां
आयुर्वेदिक Dr. Durga Arod के अनुसार, ''जीभ जल जाने पर पुदीने की कुछ पत्तियां धोकर चबाएं। पुदीने में मेंथॉल ठंड को महसूस करने वाली सेल्स को फिर से एक्टिव कर देता है और इसका ठंडापन जलन से आपको राहत देता है। इससे काफी जल्दी राहत मिलेगी साथ ही यह जली जीभ में राहत देने का प्राकृतिक नुस्खा है।''
4 एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाला शहद
शहद का एंटी-बैक्टीरियल गुण जीभ की प्रभावित त्वचा पर एक रक्षा परत बना देगा, जिससे बैक्टीरिया वहां नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगें। शहद खाने से जलन और सूजन से भी राहत मिलती है। तो जब भी आपकी जीभ जल जाए तो झटपट एक चम्मच शहद खा लें। डॉक्टर प्रमोद बाजपाई बताते हें कि ''शहद को जले जीभ पर लगाकर लार टपकाने से उससे जलन कम होती है और राहत मिलती है।''
5 दही है बेमिसाल
जीभ जल जाए तो दही खाइए। दही नैचुरली ठंडा होता है और जलन को दूर करने में मददगार साबित होता है। जीभ की जलन से राहत देने में दही का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इसके इस्तेमाल से भी आप जली जीभ की जलन से राहत आसानी से पा सकती हैं। साथ ही कत्था का लेप जीभ पर लगाने से उसमें ठंडक मिलती है। और गुलाब के पत्तों को जीभ पर रखने से भी जले हुए स्थान की गर्मी कम होती है। साथ ही नारियल पानी को मुंह में रखने से ठंडक मिलती है और जला हुआ भाग रिपेयर होता है।
Read more : भले ही नेशनल फूड ना बनी #khichdi लेकिन सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।