पीनट बटर इंडिया में इन दिनों तेज़ी से पॉपुलर हो रहा हैं। जिसकी वजह इससे मिलने वाले फायदे हैं। पीनट बटर वजन घटाने के लिए भी और बढ़ाने के लिए भी काम आता है। आपको इसे अपनी डायट में जरूर शामिल करना चाहिए और इसे आपको अपनी डायट में किस तरह शामिल करना है ये हमें फिटनेस एक्सपर्ट गुरू मान ने बताया। वैसे पीनट बटर के फायदे जानना आपके लिए सबसे पहले जरूरी है तभी आप इसे अपनी डायट में शामिल करना चाहेंगीं।
फिटनेस एक्सपर्ट गुरू मान का कहना है कि पीनट बटर हमारे लिए बहुत हेल्दी है इसे हम घर पर भी बना सकते हैं। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं या वजन कम करना चाहते हैं तो पीनट बटर को अपनी डायट में जरूर शामिल करें। आपको पीनट बटर डायट में कैसे शामिल करना है ये भी बहुत जरूरी है क्यों कि अगर आप वजन बढ़ाना चाहती हैं तो एक चम्मच पीनट बटर को आप Whole grain bread पर लगाकर खाएं और अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो आधी मुट्ठी मूंगफली डेली शाम को खाएं।
जिन लोगों को मूंगफली के एलर्जी है उन्हें पीनट बटर नहीं खाना चाहिए क्यों कि इससे खाने से आप बीमार हो सकते हैं।
घर पर बने पीनट बटर में प्रिज़र्वेटिव (preservatives) नहीं होते हैं। इसे बनाना भी आसान हैं आप 15-20 मिनट के अंदर इसे घर पर ही बना सकती हैं।
मूंगफली- 2 कप
मूंगफली का तेल- 1-2 चम्मच
चीनी- 1/2 छोटा चम्मच
शहद- 1-2 चम्मच
नमक- एक चुटकी
ध्यान रखें- घर पर बनाए पीनट बटर को आप कंटेनर में डालकर फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं। ये मार्केट में मिलने वाले पीनट बटर से कहीं ज्यादा हेल्दी होता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।