काले-घने बाल हमारी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं जिसके कारण इसका ख्याल रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है। वैसे तो बालों का झड़ना hormones और hormonal imbalance पर निर्भर करता है लेकिन कई बार बालों की केयर नहीं करने पर भी बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है। इसके अलावा बाल खुश्की के कारण भी झड़ते हैं। खुश्की के कारण बालों में डैंड्रफ हो जाते हैं जिससे बाल खराब हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि नेचुरल तरीको से बालों का ख्याल रखा जाये जिससे बाल खूबसूरत होने के साथ -साथ healthy भी रहे।
बालों के झड़ने का एक और कारण बढ़ता प्रदूषण भी है जिसकी से बाल कमजोर हो जाते है और टूटने लगते है। गलत खान-पान के कारण बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता जिसके कारण बाल डैमेज हो जाते है और झड़ने लगते है। इसलिए मजबूत बालों के लिए उन्हें जड़ से स्ट्रॉन्ग बनाना जरूरी है। इसलिए बालों को अंदर से पोषण देने के लिए try करें ये 7 नेचुरल होममेड नुस्खे जो रखेंगे आपके बालों को healthy.