herzindagi
Bathing tips for rainy season

मानसून में नहाने के लिए इस्तेमाल करें ये दो तरह का पानी, नहीं होगा इंफेक्शन

बरसात के मौसम में इंफेक्शन से बचने के लिए आप ये दो तरह के मेडिकेटड वाटर से शॉवर लेंगे तो आपको फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-07-26, 16:11 IST

मानसून में त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है,खासकर अगर आप बारिश के पानी भीग जाते हैं तो आपको खुजली, रैशेज,फंगल इंफेक्शन हो ही जाता है। ऐसे में आप इन समस्याओं से बचने के लिए दो तरह के मेडिकेटेड वाटर का इस्तेमाल नहाने के लिए कर सकते हैं। इस पानी को आप घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं इंफेक्शन से बचने के लिए किस तरह के पानी से नहाना चाहिए।

मानसून में नहाने के लिए इस्तेमाल करें ये दो तरह का पानी

NEEM WATER BATH

मानसून में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का जोखिम काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आप अगर नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से नहाएंगे तो आप स्किन इंफेक्शन से बच सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक ,एंटी फंगल गुण होते हैं जो त्वचा पर मौजूद इंफेक्शन को मारते हैं,इससे खुजली, फोड़े फुंसियों की दूर करने में मदद मिलती है। त्वचा की गहरी सफाई होती है। पसीने से आने वाले दुर्गंध को दूर किया जा सकता है। नीम का पानी बनाने के लिए आप एक पैन में पानी और नीम की 30 -35 पत्तियां डाल दें। अब इस पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। पानी जब नॉर्मल हो जाए तो इसे नहाने वाले पानी में मिला दें।

यह भी पढ़ें-मानसून में गठिया का दर्द बढ़ जाए तो क्या करें?

SALT WATER

मानसून में आप नमक वाले पानी से भी नहा सकते हैं। इसमें भी एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं,यह स्किन इंफेक्शन की समस्या को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में नमक डाल दें और इससे नहाएं आपको खुजली, फोड़े फुंसी की शिकायत नहीं होगी

यह भी पढ़ें-पूरा दिन नींद से भारी रहती हैं पलकें? इन 5 आदतों से दूर होगी आलस और नींद की समस्या

 

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।