यह बात तो सभी जानते हैं कि शरीर को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में आपको शरीर की सफाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पसीने की चिपचिपाहट और धूल-मिट्टी के त्वचा पर जमने के कारण कई प्रकार के रोग और संक्रमण होने का खतरा रहता है। इन्हीं में से एक समस्या फोड़ा-फुंसी की होती है। वैसे तो यह किसी भी मौसम में हो सकती है, मगर गर्मियों और बारिश के मौसम में यह सबसे अधिक होती है।
फोड़ा-फुंसी होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर यदि इसके शुरुआती लक्षण दिखने पर ही उपचार शुरू कर दिया जाए तो इसके गंभीर परिणाम कम नजर आते हैं। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहें है तो कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।
फायदा- हल्दी एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होती है। इसे फोड़े-फुंसी पर लगा कर आप उसकी सूजन को कम कर सकते हैं।
सामग्री
विधि
टिप- दिनभर में 2 से 3 बार इस पेस्ट को जरूर लगाएं। हो सके तो रात में सोने से पहले इसे लगाएं और रातभर लगा रहने दें।
फायदा- नीम और तुलसी को आयुर्वेद में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है और इनमें औषधीय गुण होते हैं। इससे भी फोड़ा-फुंसी की समस्या ठीक हो सकती है।
सामग्री
विधि
टिप-अगर आप चाहें तो करी पत्ते का भी इस्मेमाल कर सकती हैं। उससे भी आपको फायदा मिलेगा।
फायदा- अगर फोड़े-फुंसी होने की शुरुआत है और प्रभावित स्थान पर लालपन, सूजन और दर्द है तो आप एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
विधि
टिप- लौंग के तेल को डायरेक्ट स्किन पर मत लगाएं। इसे नारियल या ऑलिव ऑयल में मिक्स करके ही लगाएं।
फायदा- बेकिंग सोडा और सेंधा नमक, दोनों ही फोड़े-फुंसी की इंफ्लेमेशन को कम करते हैं।
सामग्री
विधि
टिप- अगर आप चाहें तो केवल सेंधा नमक के पानी से ही सिकाई कर सकती हैं। उसमें बेकिंग सोडा नहीं डालना चाहती हैं तो कोई समस्या नहीं है।
फायदा- अनार के छिलके में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए फोड़े-फुंसी की समस्या में यह राहत पहुंचाता है।
सामग्री
विधि
टिप- अनार के छिलके के पाउडर के साथ नारियल के तेल को मिलाने की जगह आप नींबू का रस भी मिला सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि इसे आपको कुछ समय के लिए छरछराहट होगी।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही और भी घरेलू नुस्खे पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।