अगर हम आपसे पूछे कि प्यूबिक हेयर क्यों होते हैं, तो सभी का जवाब अलग-अलग हो सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि ये वजाइना को इंफेक्शन से बचाने के लिए जरूरी हैं। इनके होने के कारण और वजाइनल हाइजीन में इनकी भूमिका के बारे में ज्यादातर महिलाएं नहीं जानती हैं।
क्या आपको पता है कि वजाइना अपने आप खुद को क्लीन करती है और प्यूबिक हेयर भी वजाइना को इंफेक्शन से बचाने में जरूरी भूमिका निभाते हैं। प्यूबिक हेयर किस तरह वजाइना को इंफेक्शन से बचाते हैं और ऐसे में क्या इनको हटाना सही है या नहीं, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे मेंडॉक्टर अदिति बेदी, कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन, रोहिणी दिल्लीजानकारी दे रही हैं।
किसी भी महिला के लिए वजाइनल हेल्थ का खासा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। वजाइना की हाइजीन और देखभाल कई चुनौतियां भी साथ लाती है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि काफी महिलाएं इसका सही तरीका ही नहीं जानती हैं। वजाइना को किस तरह वॉश करना है, किन चीजों को अवॉइड करना है और कौन-सी गलतियां वजाइनल हाइजीन को नुकसान पहुंचाकर इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं, ज्यादातर महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं है। चलिए प्यूबिक हेयर और वजाइनल इंफेक्शन के बीच के कनेक्शन के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
प्यूबिक हेयर किस तरह वजाइना को इंफेक्शन से बचाते हैं?
प्यूबिक हेयर एक बेरियर की तरह काम करते हैं, जो बाहर की गंदगी और बैक्टीरिया को वजाइना तक पहुंचने से रोकते हैं। इनसे वजाइना बाहरी गंदगी, बैक्टीरिया, वायरस और फ्रिक्शन से बचती है। टाइट कपड़ों की रगड़ या चलने-दौड़ने के दौरान होने वाली घर्षण से प्यूबिक हेयर, स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं, जिससे स्किन इरिटेशन या कट से बचाव होता है। ये बाल पसीने और नमी को भी अब्जॉर्ब करते हैं और इसके कारण फंगल इंफेक्शन की संभावना कम हो जाती है। ये एक तरह से वजाइना के लिए सुरक्षा कवच के तौर पर काम करते हैं। ऐसे में इन्हें पूरी तरह हटाना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें-मानसून में प्यूबिक हेयर करती हैं साफ? एक्सपर्ट से जानें नुकसान
क्या प्यूबिक हेयर हटाना गलत है?
एक्सपर्ट का कहना है कि यह आपकी पर्सनल च्वॉइस पर निर्भर कर सकता है। बिकिनी एरिया के बालों को पूरी तरह हटाने की जगह इन्हें समय-समय पर ट्रिम करना ज्यादा बेहतर रहेगा। बाजार में मौजूद कई वैक्सिंग क्रीम्स, इंटिमेट एरिया के पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करें। बाल हटाने के तुरंत बाद स्किन पर रेडनेस या जलन हो सकती है, जिससे इंफेक्शन का रिस्क बढ़ता है। इसका भी ध्यान रखें। जब भी आप बालों को रिमूव करती हैं, तो वजाइनल हाइजीन और स्किन केयर का विशेष ध्यान रखें। हमेशा क्लीन और सेफ तरीके से हेयर रिमूवल करें और बाद में एंटीसेप्टिक या मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर हटाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें
प्यूबिक हेयर या वजाइनल हेल्थ से जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों