सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का होता है। कहते है कि इस महीने में शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं। लोग सावन माह के हर सोमवार को मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध जल, बेल पत्र आदि अर्पित करते हैं। जी हां हर शिव भक्त भोलेबाबा यानि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में उन्हें बेलपत्र अर्पित करना नहीं भूलता।
इसके अलावा भी शिवजी को कई तरह के पत्ते बेहद प्रिय हैं। यह पत्ते ना केवल शिवजी को प्रिय होते हैं बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छे माने जाते हैं। आइए जानते हैं कि इस सावन शिव को प्रसन्न करने के लिए आप कौन-कौन से पत्ते अर्पित करके शिव भगवान को खुश कर सकते हैं और साथ ही इनका सेवन करके खुद को हेल्दी भी रख सकती हैं।
भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र का जिक्र शिव पुराण में भी कई जगह किया गया है। बता दें, हर शिव भक्त भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में उन्हें बेलपत्र अर्पित करना बिल्कुल नहीं भूलता है, लेकिन क्या आप जानती हैं बेल पत्तों के अलावा शिवजी को 5 दूसरे पत्ते भी खूब पसंद हैं। आइए जानते हैं इस सावन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र के साथ कौन से पत्ते चढ़ाकर भगवान को खुश किया जा सकता है। इन पत्तों केे हेल्थ से जुड़े फायदों के बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी जी बता रहे हैं।
भगवान शिव को खुश करने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं। माना जाता है कि इसके बिना शिवजी की पूजा अधूरी होती है। शिवजी को अर्पित किया जाने वाला बेलपत्र, सिर्फ पूजा मात्र का ही एक साधन नहीं है, बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी यह बेहद फायदेमंद होते हैं।
बेलपत्र में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। हार्ट रोगियों के लिए भी बेलपत्र का प्रयोग बेहद फायदेमंद है। बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पीने से हार्ट मजबूत होता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। श्वास रोगियों के लिए भी यह अमृत के समान है। इन पत्तियों का रस पीने से श्वास रोग में काफी लाभ होता है।
इसे जरूर पढ़ें:सोमवार को पढ़ेंगी शिव चालीसा तो भोलेनाथ देंगे ये वरदान
शिव पुराण में बताया गया है कि शिव को धतूरा बहुत पसंद है। शिव जी को धतूरा अर्पित करने वाले को शिव जी धन-धान्य प्रदान करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि धतूरे का फल और पत्ता औषधि के रूप में भी काम आता है। जी हां धतूरा अर्थराइटिस में भी बेहद लाभकारी होता है।
दर्द होने पर धतूरे के पंचांग का रस निकालकर उसको तिल के तेल में पका लें। जब तेल रह जाए तो इस तेल से मालिश करें। जोड़ों और दर्द वाले हिस्सों पर अच्छे से मालिश करने के बाद उसपर धतूरे का पत्ता बांध लें। अर्थराइटिस की समस्याठीक हो जाएगी। बाल झड़ने की समस्या होने पर धतूरा आपके लिए बहुत फायेमंद हो सकता है। इसके लिए धतूरे के रस को सिर पर मलने से बाल उगते है।
भगवान भोलेनाथ को बेल के बाद दूसरा सबसे प्रिय पत्ता भांग का है। भांग का पत्ता या भांग का शर्बत बनाकर भोलेनाथ को चढ़ाएं तो शिव बड़े प्रसन्न होते हैं। इसका कारण यह है कि भांग एक औषधि है। कहते हैं जब शिव जी ने विष का पान किया था तब जहर का उपचार करने के लिए भांग के पत्तों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन क्या आप जानती हैं कि भांग के पत्ते आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार भांग एक औषधीय पदार्थ है, जिसका प्रयोग कई बीमारियों को काटने के लिए किया जा सकता है। लेकिन तब जब इसका इस्तेमाल सीमित तरीके से किया जाए।
आक का फूल और पत्ता दोनों ही भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं। कहते हैं जो भक्त भगवान शिव को आक अर्पित करता है भगवान शिव उसके मानसिक और शारीरिक सभी तरह के कष्ट हर लेते हैं। इतना ही नहीं, क्या आप जानती हैं कि औषधिय गुणों से भरपूर पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाला यह पौधा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
इसके फूल-पत्तियों का इस्तेमाल अस्थमा, डायबिटीज और बवासीर जैसी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। मदार, अर्क या अकोवा के नाम से पहचाने जाने वाले इस पौधे से और भी स्किन में एलर्जी या खुजली जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:सावन में शिवजी को लगाएं नचनी बर्फी का भोग, भोलेनाथ हो जाएंगे खुश
दूर्वा घास के बारे में पुराणों में बताया गया है कि इनमें अमृत बसा है। भगवान शिव और उनके पुत्र गणेश जी को दूर्वा बेहद पसंद है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि भगवान शिव की प्रिय दूूर्वा आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है। दूब में अनेक गुणकारी तत्त्व होते हैं जो विभिन्न रोगों को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।
ओस बिखरी हरी घास पर नंगे पांव चलने मात्र से आंखों की रोशनी तेज होती है और नेत्रों को सुरक्षात्मक शक्ति मिलती है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूब स्वाद में कड़वी होती है लेकिन शरीर को ठंडक देती है। दूब के रस के सेवन से ब्लड संबंधी रोग खत्म होते हैं।
तो देर किस बात की शिव जी के प्रिय इन पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने के साथ-साथ खुद की हेल्थ को सुधारने में भी इस्तेमाल करें। इस तरह की और जानकारी पाने केे लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।