herzindagi
turmeric tonic for joint pain

Joint Pain: जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस ने ले रखी हैं जान तो ये घरेलू टॉनिक लें

जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो हल्‍दी से बना टॉनिक लें, जो अर्थराइटिस और जोड़ों में दर्द का इलाज करने में इबुप्रोफेन से भी ज्‍यादा असरदार है।
Editorial
Updated:- 2019-06-19, 18:15 IST

जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस को बुजुर्गों की समस्‍या माना जाता है लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल और खान-पान में गड़बड़ी के चलते जवां लोग, खासतौर पर महिलएं बहुत परेशान रहती है। हालांकि यह समस्‍या सर्दियों में बहुत ज्‍यादा परेशान करती है, लेकिन गर्मियों में भी यह समस्‍या कुछ महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनती हैं। जोड़ो का दर्द बहुत तकलीफदेह होता है। ऐसा दर्द की कुछ समझ में नहीं आता है और अक्‍सर लोग इस दर्द से बचने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं। लेकिन ज्‍यादा पेनकिलर लेने से भविष्‍य में आपकी किडनी और लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्‍त नुस्‍खा लेकर आए है जो घुटने के अर्थराइटिस से जुड़े दर्द का इलाज करने में इबुप्रोफेन से भी ज्‍यादा असरदार है।

इसे जरूर पढ़ें: रोजाना ये '3 चीजें' खाएं, घुटनों की ग्रीस को '1 महीने' में बढ़ाएं

अगर आपकी डाइट में हल्‍दी शामिल नहीं है तो आज से इसे लेना शुरू कर दें। न केवल हल्‍दी अद्भुत स्‍वाद देती है बल्कि बॉडी के लिए सबसे अच्‍छे फूड्स में से एक है और आपकी हेल्‍थ को कई तरह के हेल्‍थ बेनिफिट्स देती है। ये हल्दी टॉनिक जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस से लड़ने में मदद करता है और साथ ही आपके ब्रेन को हेल्‍दी और याददाश्त तेज करता है। यह सबसे शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड है जो घुटने के अर्थराइटिस से जुड़े दर्द का इलाज करने में इबुप्रोफेन से भी ज्‍यादा असरदार है।

joint pain remedy

टॉनिक के लिए सामग्री

  • हल्‍दी-1/4 चम्‍मच
  • अदरक-1 इंच का टुकड़ा
  • सेब-1
  • नींबू-1
  • नारियल का पानी-1 कप

 

joint pain remedy health

इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं अदरक खाएंगी तो दर्द और पेट की सारी प्रॉब्‍लम्‍स को भूल जाएंगी

टॉनिक बनाने का तरीका

  • अदरक को लेकर टुकड़ों में काट लें।
  • फिर सेब भी लेकर उसे टुकड़ों में काट लें।
  • नींबू का भी छिलका निकालकर आप छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • सारी चीजों को मिलाकर इसे ब्‍लेंडर में पीस लें।
  • अगर आपको टॉनिक थोड़ा गाढ़ा लगे तो आप इसमें और ज्‍यादा नारियल पानी मिला सकती हैं।
  • आपका जोड़ों के दर्द को दूर करने वाला हल्‍दी का टॉनिक तैयार है।

 

हल्‍दी की सबसे अच्‍छी बात यह है कि ये पेनकिलर दवाओं की तरह आपको कोई चिंताजनक साइड इफेक्‍ट नहीं देती है। बॉडी को नेचुरल राहत देने के लिए दिन में 1 बार इसे लें। लेकिन अगर आपको दर्द बहुत ज्‍यादा है तो आप इस टॉनिक को दिन में 2 बार (सुबह एक बार और रात में एक बार) ले सकती हैं। 
 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।