herzindagi
shiv chalisa health ()

Sawan 2021: सावन में शिव चालीसा का पाठ करेंगी तो भोलेनाथ देंगे ये वरदान

क्‍या आप जानती हैं कि सावन के दौरान शिव चालीसा का पाठ करने से भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के साथ-साथ सेहत भी दुरुस्‍त रहती है। 
Editorial
Updated:- 2021-07-28, 12:35 IST

ज्‍यादातर लड़कियां अच्‍छा वर पाने के लिए सोमवार के दिन व्रत और भगवान शिव की पूजा करती हैं। कहा जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से लड़कियां भगवान शंकर की तरह मनचाहा वर पा सकती हैं। भगवान शंकर को खुश करना बहुत ही आसान है। भगवान शंकर की मन से की गई भक्ति से आप मनचाहा वरदान पा सकती हैं। शिवजी के इसी भोले स्‍वभाव के कारण उन्‍हें भोलेनाथ भी कहा जाता है।

इसलिए सोमवार की शाम शिव चालीसा का पाठ करना बेहद शुभकारी होता है। कहा जाता है कि शिवजी की अराधना करने वाली महिलाओं को मृत्यु का भय भी नहीं सताता। ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद चाहने वाले भक्तों को भक्ति और ईमानदारी के साथ शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।

क्‍या आप जानती हैं कि सावन के दौरान शिव चालीसा का पाठ करने से आपकी हेल्‍थ भी अच्‍छी रहती है। विश्‍वास नहीं हो रहा तो आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित एस्ट्रोलॉजी और वास्तु विशेषज्ञ, प्रशांत मिश्रा जी से जानें। लेकिन इससे पहले यह जान लेते हैं कि चालीसा का पाठ क्‍या है और हमें इसे क्‍यों करना चाहिए?

shiv chalisa health inside  ()

चालीसा क्‍या है?

हिंदू धर्म में भगवान की सरल भाषा में की जाने वाली प्रार्थना को चालीसा कहा जाता है। चालीसा का पाठ करने से किसी के जीवन में अद्भुत प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इसे चालीसा क्‍यों कहा जाता है? अगर नहीं? तो हम आपको बताते हैं। इस प्रार्थना को चालीसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें चालीस लाइनें होती हैं। सरल भाषा में होने के कारण इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है और आसानी से भगवान को प्रसन्न करने का ये तरीका हिंदू धर्म में बहुत लोकप्रिय माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा, ध्‍यान रखें ये 4 बातें

सबसे अच्‍छी बात चालीसा को पढ़ने के लिए किसी खास नियम की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ श्रद्धा, स्वच्छता का ध्यान रखकर ही चालीसा का पाठ किया जा सकता है। इसलिए मैं भी हर सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करती हूं। चालीसा पढ़ने से ना केवल मुझे शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत अच्‍छा लगता है।

मानना है कि शिव चालीसा के अत्यधिक समर्पण के साथ नियमित रूप से जाप करने के लिए किसी के जीवन की सभी बाधाओं और समस्याओं को दूर करने की शक्ति होती है। वास्तव में, शिव चालीसा का जाप करना सबसे अच्छा तरीका है, जिसके द्वारा आप आसानी से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं।

shiv chalisa health inside  ()

शिव चालीसा का जाप करने के लाभ

  • ऐसा माना जाता है कि शिव चालीसा का जाप करने से प्रेग्‍नेंट महिलाओंको बहुत फायदा होता है। शिव चालीसा का जाप करने से उनके होने वाले बच्‍चे की रक्षा और साथ ही सेफ डिलीवरी में हेल्‍प मिलती है।
  • स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित बच्चों को या तो शिव चालीसा पढ़नी चाहिए या उन्‍हें सुनाना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे की ओर से चालीसा भी पढ़ सकते हैं। हालांकि, उन्हें शिव चालीसा से पहले बच्चे का पूरा नाम, राशि (चंद्रमा चिन्ह) और नक्षत्र का उच्चारण करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: अगर रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो तनाव से बचेंगी

chiv chalisa benefits by expert

  • शिव चालीसा का रेगुलर जाप करने से ना केवल लड़कियों को अच्‍छा वर मिलता है बल्कि वैवाहिक समस्याओं और रिश्ते में आने वाली कई तरह की समस्याओं को हल करने में हेल्‍प मिलती है।
  • रेगुलर शिव चालीसा का जाप करने से नशे, शराब, तंबाकू, सिगरेट की लत के साथ ही साथ तनाव से छुटकारा पाने के लिए फायदेमंद है।
  • शिव चालीसा का जाप करने से बीमार महिला को बीमारियों से छुटकारा पाने में हेल्‍प मिलती है, क्‍योंकि इससे आपका तनाव दूर होता है और आप बीमारी के बारे में बहुत ज्‍यादा नेगेटिव नहीं होती हैं।
  • यह समय से पहले और दर्दनाक मौत को रोकता है।

shiv chalisa health inside  ()

इस तरह से शिव चालीसा का जाप आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। निस्संदेह भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है। इसके अलावा, शिव चालिसा का जाप करना सभी उम्र के पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा किया जा सकता है। यह छात्रों और बच्चों के लिए भी फायदेमंद है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इसे करने के लिए आपको तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है और केवल आपकी भक्ति और निश्चित रूप से कुछ मिनट की आवश्यकता होती है। हालांकि, भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रेगुलर शिव चालीसा का जाप करना चाहिए।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिदंगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।