कुछ दिनों पहले मैं बहुत उदास रहा करती थी। मेरी उदासी को देखकर मुझे अक्सर बस में मिलने वाली एक महिला ने रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा। पाठ करने से कुछ ही दिनों में मुझे बहुत फर्क महसूस होने लगा। आज मैं खुद को तनाव मुक्त पाती हूं और खुशी का अनुभव करती हूं। इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ इस खुशी को बांटना चाहती हूं।
जी हां, अगर आप भी अपने सपनों के टूटने और असफल होने के कारण तनाव से घिरी रहती हैं, तो परेशान ना हों। क्योंकि ऐसे संकटों से मुक्ति आपको हनुमान चालीसा का पाठ दिलायेगा। यकीन मानिए हनुमान चालीसा का पाठ सिर्फ धार्मिक और पूजा-पाठ से संबंधित ही नहीं है बल्कि ये आपको मानसिक शांति देने के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है। खासकर हनुमान चालीसा की चौपाइयों तो सेहत से जुड़े कई फायदे आपको देती है। अगर विश्वास नहीं हो रहा, तो आप भी हमारे साथ इनके बारे में जानें और आजमाकर देखें।