herzindagi
image

मोटे पेट को फ्लैट करने में मदद कर सकते हैं ये आसान टिप्स, आज ही से करें फॉलो

मोटे पेट को फ्लैट करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। सही डाइट, एक्सरसाइज और भी न जाने कितनी कोशिशों के बाद भी, पेट की चर्बी टस से मस नहीं होती है। लटकी हुई तोंद को अंदर करने में एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स मदद कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 18:51 IST

Belly Fat: उफ्फ, ये मोटा पेट...इसकी वजह से न तो क्रॉप टॉप पहन पा रही हूं और न ही साड़ी...ये डायलॉग अक्सर लड़कियां बोलती हैं। लटके हुए पेट की वजह से हमारा पूर लुक खराब होता है और इसे कम करना भी आसान नहीं होता है। पेट के इर्द-गिर्द चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। यहां बात सिर्फ लुक्स ही नहीं है। मोटापे की वजह से सेहत पर भी बुरा असर होता है और इसके कारण कई बीमारियां हो सकती हैं। मोटे पेट को फ्लैट करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। सही डाइट, एक्सरसाइज और भी न जाने कितनी कोशिशों के बाद भी, पेट की चर्बी टस से मस नहीं होती है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि अक्सर लोग टमी फैट को कम करने के लिए, बिना एक्सपर्ट की सलाह के यूं ही कोशिश करते रहते हैं और फिर इससे रिजल्ट नहीं मिल पाता है। लटकी हुई तोंद को अंदर करने में एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स मदद कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

मोटे पेट को फ्लैट करने में मदद कर सकते हैं ये टिप्स (How to reduce belly fat)

how to redcue belly fat without dieting

  • एक्सपर्ट का कहना है कि बेली फैट कम करने के लिए सबसे पहले शुगर, ट्रांस फैट, रिफाइंड ऑयल और प्रोसेस्ड फूड्स को पूरी तरह अपनी डाइट से दूर कर दें।
  • ये सभी चीजें, बेली फैट को बढ़ाती है।
  • पेट की चर्बी कम करने के लिए, इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करना जरूरी है। इंसुलिन रेजिस्टेंस होने पर पेट और कमर के इर्द-गिर्द चर्बी बढ़ने लगती है।
  • अगर आप फ्लैट टमी पाना चाहती हैं, तो प्लैंक पोज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं। यह बेली फैट को कम करने के लिए फायदेमंद योगासन है।
  • पेट की चर्बी को कम करने के लिए, आप रोते समय दालचीनी का पानी भी पी सकती हैं। दालचीनी को पानी में उबालकर पीने से, बेली फैट कम होता है, ब्ल्ड शुगर लेवल मैनेज होता है और शरीर में हार्मोनल बैलेंस बना रहता है।

यह भी पढ़ें- PCOD की वजह से लटक गया है पेट? रोजाना करें ये 10 काम, तेजी से कम होगी चर्बी

 

belly fat yoga

  • दिन में 2-3 बार पेट भरकर खाना खाने के बजाय, 4-5 बार छोटे-छोटे भोजन करें। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और बेली फैट आसानी से कम हो सकता है।
  • दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, बॉडी डिटॉक्स होती है और फैट आसानी से बर्न होता है।
  • डाइट में लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट को शामिल करने से भी पेट की चर्बी कम होने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- किन चीजों को खाने से सबसे जल्दी बढ़ता है मोटापा?

 

मोटे पेट को फ्लैट करने में ये आसान टिप्स मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।