मां बनना एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन यह सफर सिर्फ भावानात्मक ही नहीं, शारीरिक रूप से भी बड़ा बदलाव लाता है। गर्भावस्था के बाद यानि पोस्टपार्टम पीरियड हर महिला के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। गर्भावस्था के बाद फिटनेस दोबारा हासिल करना मुश्किल हो सकता है, खासकर कामकाजी मां के लिए जो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को एक साथ संतुलित करती हैं। खुद के लिए समय निकालना एक चुनौती जैसा लग सकता है। यह मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। पोस्टपार्टम फिटनेस का मतलब कभी भी जल्दी वजन घटाने से नहीं है। इसका असल मकसद शरीर को धीरे-धीरे ताकत और ऊर्जा लौटाना है।
इसी बात को समझाया है मैटरनल फिटनेस एजुकेटर सुचेता पाल ने, जो खास फिटनेस मंत्र लेकर आई हैं। उनका कहना है हर महिला के लिए कोर रिकवरी, फंक्शनल मूवमेंट और सस्टेनेबल न्यूट्रिशन बहुत जरूरी है। आइए इस लेख में विस्तार से इस मंत्र को जानें।
प्रेगनेंसी के दौरान पेट और पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां ढीली पड़ जाती हैं। इन्हें फिर से एक्टिव करना जरूरी है ताकि पीठ दर्द, कमजोरी या पेशाब से जुड़ी दिक्कतें न हों।
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद लटके हुए पेट को अंदर करने के लिए करें ये 6 काम
हर मां की जिंदगी खुद में एक वर्कआउट है। बच्चे को बार-बार उठाना। घर के काम करने के साथ, बच्चे के फैलाए हुए खिलौने समेटना, बार-बार उठना-बैठना सब वर्कआउट का ही हिस्सा है। इसलिए, आपको ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए जो इन कामों में मदद करे।
काम और बच्चे के बीच में कई बार खाना छूट जाता है या कुछ भी उल्टा-पुल्टा खा लेते हैं। लेकिन डिलीवरी के बाद आपके शरीर को ठीक होने और एनर्जी पाने के लिए अच्छे पोषण की जरूरत होती है। अपनी रिकवरी के लिए खाना जरूरी है, अपनी कैलोरी को रिस्ट्रिक्ट न करें। खासकर अगर आप ब्रेस्टफीडिंग कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद महिलाओं को हो सकती हैं पेल्विक हेल्थ से जुड़ी कई दिक्कतें, इन टिप्स की मदद से रखें ख्याल
आपको फिट रहने के लिए बहुत समय नहीं चाहिए, बल्कि एक ऐसी प्लानिंग चाहिए जो आपके बिजी शेड्यूल में भी फिट हो सके। ये 3 फिटनेस मंत्र से आप न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट होंगी, बल्कि मानसिक रूप से भी स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगी।
हमें उम्मीद है कि आपके लिए भी ये मंत्र काम करेंगे। इन्हें अपनी डेली लाइफ में जरूर आजमाएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।