Vanvaas OTT Release Date and Platform: फैमिली ड्रामा फिल्म वनवास के बॉक्स ऑफिस रिलीज के बाद से ही फैंस इसके ओटीटी प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। मेकर्स की ओर से इसकी ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टार फिल्म वनवास बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लगभग 3 महीने बाद, अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जो फैंस इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे, वे अब इसे घर पर ही आराम से स्ट्रीम कर सकते हैं। अगर आप एक बार फिर से बागबान जैसी एक फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं और फैमिली के साथ अच्छा-सा मूवी टाइम एंजॉय करना चाहते हैं, तो आपको ओटीटी पर वनवास जरूर देखनी चाहिए। आइए जानें, नाना पाटेकर की फिल्म वनवास ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
यह भी देखें- Fashion से लेकर Hera Pheri तक...मार्च में Re-release होंगी ये धांसू फिल्में
Zee5 ने फिल्म वनवास के ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। वनवास का प्रीमियर 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर होने वाला है। अगर आप होली की छुट्टी पर अपने दिन को किसी अच्छी जगह पर लगाना चाहते हैं, तो आप मजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर वनवास एंजॉय कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जी5 के आधिकारिक अकाउंट से इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है। इसके साथ, ही फिल्म का एक शानदार पोस्ट भी जारी किया गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा था, "जो कोई पराया भी ना करें, अगर वही आपके अपने कर जाएं, तो अपनों से भी बड़ा पराया कौन?"
View this post on Instagram
फिल्म वनवास की पूरी कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति विधुर प्रताप सिंघानिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में नाना पाटेकर ने विधुर प्रताप सिंघानिया का किरदार निभाया है, जो अपनी पत्नी को खोने के बाद बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है। पत्नी की मौत के बाद, विदुर अपने घर को एक धर्मार्थ ट्रस्ट को दान करने का फैसला करता है, जिसके बाद उनके बच्चे उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं और उन्हें वाराणसी में अकेले छोड़ने का फैसला करते हैं।
वाराणसी में अपना मुश्किल समय काटते हुए विधुर प्रताप की मुलाकात एक बदमाश लड़के वीर से होती है। फिल्म में इस बदमाश लड़के का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिला। फिल्म की कहानी काफी हद तक बागबान से मिलती है। इसे देखने के बाद आपको अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की क्लासिक फिल्म बागबान जरूर याद आएगी।
फिल्म वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर के साथ-साथ खुशबू सुंदर और राजपाल यादव जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है। अनिल शर्मा, सुनील सिरवैया और अमजद अली ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है।
यह भी देखें- आंखों में गुस्सा, बिखरे बाल...सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप वायरल, विमेन्स डे पर रिलीज हुआ 'जटाधारा' फिल्म का पोस्टर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Zee5
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।