Bollywood Movies March Re-release List: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें जितनी बार भी देख लो, मजा उतना ही आता है। पुरानी फिल्में देखने का मजा ही कुछ अलग है। इन दिनों फिल्मों को री-रिलीज करने का एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है।, । अब तक कई फिल्में री-रिलीज की जा चुकी हैं। कुछ तो ऐसी भी मूवीज हैं, जो अपने पहले रिलीज में फ्लॉप रही, लेकिन री-रिलीज में उनकी किस्मत ही खुल गई। सनम तेरी कसम इन्हीं में से एक है।
मार्च का महीना मूवी लवर्स के लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। इस पूरे महीने में बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जाएगा। अगर आप भी मूवीज का री-रिलीज देखना पसंद करते हैं, तो आइए देखें, मार्च के महीने में कौन-सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं?
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन पहली बार साल 2007 में रिलीज हुई थी। अब अक्षय की ये फिल्म री-रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इसे होली के मौके पर एक बार फिर 14 मार्च को रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने इसकी री-रिलीज डेट का पोस्ट भी शेयर किया है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाना बज रहा है।
राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म शादी में जरूर आना साल 2017 में पहली बार रिलीज की गई थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। राजकुमार और कृति की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। अगर आप इसे फिर से सिनेमाघरों में बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो बता दें कि फिल्म 7 मार्च को फिर से रिलीज होने वाली है।
हेरा फेरी
कॉमेडी के मामले में हेरा-फेरी का कोई जबाव ही नहीं है। अगर आप फिर से हंसते-हंसते लोट-पोट होना चाहते हैं, तो आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा-फेरी फिर से थिएटर में जरूर देखनी चाहिए। हेरा-फेरी 14 मार्च को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा की कहानी आपको फिर से रुलाने के लिए बिल्कुल तैयार है। साल 2013 में रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को उस वक्त खास रिस्पांस नहीं मिल पाया था। 7 मार्च को इसे फिर से रिलीज किया जा रहा है।
दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत की फैशन भी इस लिस्ट में शामिल है। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। इंटरनेशनल वुमेंस डे के मौके पर इस फिल्म को7 मार्च को फिर से रिलीज किया जाएगा। फैशन फिल्म को आप 7 मार्च से 13 मार्च तक थिएटर में जाकर देख सकते हैं।
यह भी देखें- OTT Release This Week: मार्च का पहला हफ्ता होगा फिल्मी रंगों से लबरेज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।