OTT Release This Week (01 To 7 March 2025): ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार रहती है। मूवीज लवर्स ओटीटी की नई रिलीज लिस्ट के इंतजार में रहते हैं। कुछ लोगों को तो ओटीटी कंटेंट से इतना प्यार है कि वो थिएटर की जगह घर बैठे ओटीटी पर ही फिल्म देखना पसंद करते हैं। हर हफ्ते और महीने ओटीटी की दुनिया में कोई ना कोई नई फिल्म और सीरीज रिलीज होती है। मार्च का पहला हफ्ता भी आपके लिए शानदार साबित होने वाला है। इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। आइए देखें, मार्च के पहले हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट...
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई। बता दें कि राम चरण की गेम चेंजर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म हिंदी में 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
नादानियां
सैफ अली खान इब्राहिम अली खान फिल्म नादानिया से डेब्यू करने जा रहे हैं। इब्राहिम और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। इस रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम और खुशी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
दुपहिया
इस वीक में गुरुवार और शुक्रवार को ही सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में सीरीज दुपहिया का भी नाम शामिल है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देहातों की कहानी पर आधारित इस स्टोरी में आपको फुल कॉमेडी भी मिलने वाली है। गजराज राव की दुपहिया को आप प्राइम वीडियो पर 7 मार्च से देख सकते हैं। ये आपको खूब हंसाएगी।
रेखाचित्रम
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो आपके दिमाग को हिला देगी। इस फिल्म में निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ की कहानी को दिखाया गया है। साउथ की ये फिल्म ऑडियंस को काफी इंप्रेस करने वाली है। इसे आप 7 मार्च को सोनी लिव पर देख पाएंगे।
थंडेल
साई पल्लवी और नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल थिएटर में तो खूब धूम मचा चुकी है। अब ये फिल्म ओटीटी पर अपना जलवा बिघेरने के लिए तैयार है। थंडेल तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों