एक वक्त की रोटी खाता था ये एक्टर, 13 साल की उम्र में ही करने लगा नौकरी, कर चुका है कई सुपरहिट फिल्मों में काम

Nana Patekar Talks About His Struggle And Early Life: नाना पाटेकर एक्टिंग का अपना ही एक अलग अंदाज है। आज अपने काम के बल पर नाना ने सब कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास कुछ नहीं था। मजबूरियों के चलते उन्हें महज 13 साल की उम्र में काम करना पड़ा। बहुत छोटी उम्र में उन पर बड़ी जिम्मेदारियां आ चुकी थीं। हालात इतने बुरे थे कि एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था। आइए जानिए बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर की स्ट्रगल स्टोरी...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-10, 13:41 IST
nana patekar on struggle days he started working at age of 13 for family

Nana Patekar Talks About His Struggle And Early Life: नाना पाटेकर अपने दौर के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। नाना पाटेकर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कलाकार रहे हैं। उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हुआ करते थे। आज भी उन्हें पर्दे पर देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाती हैं। उनकी एक्टिंग का अपना ही एक अलग अंदाज है।

आज अपने काम के बल पर नाना ने सब कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास कुछ नहीं था। मजबूरियों के चलते उन्हें महज 13 साल की उम्र में काम करना पड़ा। बहुत छोटी उम्र में उन पर बड़ी जिम्मेदारियां आ चुकी थीं। हालात इतने बुरे थे कि एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था। आइए जानिए बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर की स्ट्रगल स्टोरी...

13 साल की उम्र में करना पड़ा काम

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपने जीवन के कठिन पलों का जिक्र किया। नाना ने कहा, "मैंने केवल 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। मैं बहुत ही जल्दी 30 साल का हो गया था। मुझे 35 रुपए सैलरी मिलती थी। 13 साल की उम्र में मुझे एक वक्त का खाना ही मिलता था। उस दौरान में 9वीं क्लास में था। ऐसे ही 10वीं और 11वीं की पढ़ाई पूरी की। तब भी मैं काम करता रहा।"

मौत से डर नहीं लगता

नाना पाटेकर ने अपने हालातों के बारे में बताते हुए कहा, "मेरा मानना है आपके हालात आपकी उम्र तय करते हैं, लेकिन मैंने कभी भी अपने हालातों को मेरी उम्र तय करने नहीं दी। अब मैं तय करता हूं कि मेरी उम्र अब 18 या फिर 19 साल है। मुझे हंसी-मजाक के अलावा अब कुछ नहीं सूझता। मौत से मुझे बिल्कुल डर नहीं लगता। एक दिन तो जाना ही है। इतने एक्टर्स चले गए। कभी-कभी बहुत बुरा लगता है। मैं फिर सोचता हूं एक दिन तो हमारा भी वक्त आएगा। हम भी चले जाएंगे।"

माता-पिता का होना है जरूरी

It is necessary to have parents

अपने माता-पिता का जिक्र करते हुए नाना ने कहा, "जब तक आपके पास माता-पिता का साया होता है, तब तक किसी चीज की कोई जरूरत नहीं। बचपन में मेरे पास मां थी और पिता भी थे, लेकिन उनके पास कुछ नहीं था। हमसे किसी ने पूछा सबसे अच्छी गंध किस फूल से आती है, हमने कहा रोटी से। जब पेट खाली है, तो उससे अच्छी सुगंध कुछ है ही नहीं। भूख के आगे हम फूल देख ही नहीं पाए। हमारे पास रोटी ही नहीं थी।"

यह भी देखें- आयशा जुल्का को जब 22 साल बड़े नाना पाटेकर से हुआ था प्यार, इस वजह से तोड़ दिया था रिश्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP