आज के डिजिटल युग में वर्क फ्रॉम होम (WFH) यानी घर से काम करने का चलन काफी बढ़ रहा है।कोरोना महामारी के बाद से तो इसने और भी ज्यादा गति पकड़ ली है। इसके जरिए कई महिलाओं को भी घर बैठे काम करने का अवसर मिला है। आप सिर्फ देश भर की ही कंपनी में नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियों में भी आराम से अप्लाई करके जॉब हासिल कर सकते हैं। घर-परिवार देखने के साथ-साथवर्क फ्रॉम होम जॉब करना खासकर महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, इसमें सैलरी भी अच्छी मिल सकती है। इतना सबकुछ जानने के बाद, अगरआप भी विदेशी कंपनी में काम करके अच्छी कमाई करने को लेकर सोच रही हैं और तो चलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में बताते हैं।
घर बैठे जॉब करने के लिए ये हैं बेहतरीन विकल्प
फ्रीलांसिंग
आप अपनी पसंद के क्षेत्र में फ्रीलांस काम कर सकती हैं जैसे कि लेखन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग आदि। आप अपने काम के घंटे खुद तय कर सकती हैं। Upwork, Fiverr, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स ढूंढ सकती हैं।
कंटेंट राइटिंग
कई विदेशी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑफर करती हैं। इसके जरिए आप ब्लॉग पोस्ट, आप विभिन्न विषयों पर ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिख सकती हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट भी बना सकती हैं। आप विदेशी कंपनियों के लिए कंटेंट मार्केटिंग भी कर सकती हैं।
वेब डेवलपमेंट
अगर आपके अंदर स्कील है और कुछ करना चाहती हैं, तो आप विदेशी कंपनियों में वेब डेवलपमेंट का काम भी कर सकते हैं। इससे आप अपनी वेबसाइट बना सकती हैं या दूसरों के लिए वेबसाइट बना सकती हैं। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट भी बना सकती हैं। आप मोबाइल ऐप्स भी डेवलप कर सकती हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
आप विदेशी कंपनियों के साथ जुड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड्स को बढ़ावा दे सकती हैं। साथ ही, आप वेबसाइट्स को सर्च इंजन में रैंक करवा सकती हैं। आप वेबसाइट पर विज्ञापन भी चला सकती हैं।
ग्राफिक डिजाइन
आप कंपनियों के लिए लोगो डिजाइन कर सकती हैं। विदेशी कंपनी के साथ जुड़कर ब्रोशर, पोस्टर आदि डिजाइन करने का काम कर सकती हैं। आप सोशल मीडिया के लिए ग्राफिक्स बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Jobs Without UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट
इन नौकरियों के लिए क्या चाहिए?
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन: तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
- अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान: अधिकतर विदेशी कंपनियां अंग्रेजी भाषा में काम करती हैं।
- अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता: आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी।
- कंप्यूटर का ज्ञान: आपको कंप्यूटर और विभिन्न सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले आपको अपनी पसंद का क्षेत्र चुनना होगा।
- अपने चुने हुए क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करें।
- विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाएं।
- अपने काम का सैंपल दिखाने के लिए एक पोर्टफोलियो बनाएं।
- अन्य फ्रीलांसरों और कंपनियों के साथ नेटवर्किंग करें।
- अपनी सेवाओं के लिए उचित दरें तय करें।
- अपने क्लाइंट्स के साथ अच्छे संबंध बनाएं।
इसे भी पढ़ें-बिना डिग्री भी मिल सकती है नौकरी, बस डेवलप करें ये स्किल और पाएं हाई पेड जॉब्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों