मीडिया को लोकतंत्र का 'चौथा स्तंभ' माना जाता है और इसमें एंट्री लेने के लिए कैंडिडेट को मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना अनिवार्य होता है। अगर आप विदेश जाकर मीडिया की पढ़ाई करना चाहती हैं और अपने करियर को एक नया आयाम देना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको मास कम्युनिकेशन व जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए बेहतरीन फॉरेन कॉलेज के बारे में बताने वाले हैं।
पत्रकारिता की पढ़ाई करके छात्रों को मीडिया के विभिन्न रूपों जैसे प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया आदि के बारे में सीखने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इस कोर्स को करने से आपके अंदर समाचार, फिल्म निर्माण, लेखन, जनसंपर्क और अन्य क्षेत्रों में एक जाने का मौका मिल सकता है। यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए आपको कौन सा कॉलेज और देश चुनना चाहिए, तो यहां इसकी पढ़ाई के लिए विदेश के टॉप 5 कॉलेजों के बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं...
मीडिया की पढ़ाई के लिए विदेश में ये हैं टॉप 5 यूनिवर्सिटीज
एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय
एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन का अध्ययन करें, जहां कार्यक्रम व्यावहारिक अनुभव के साथ सैद्धांतिक नींव को जोड़ते हैं। अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और विनिमय कार्यक्रमों में से चुनें।
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का एनेनबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन पत्रकारिता और संचार में कार्यक्रमों का एक सेट प्रदान करता है। छात्र व्यावहारिक कौशल के साथ सैद्धांतिक नींव को मिलाकर एक व्यापक शिक्षा प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम मीडिया, संचार और सामाजिक गतिशीलता के बीच जटिल संबंधों की जांच करते हैं।
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय का आर्थर एल. कार्टर पत्रकारिता संस्थान पत्रकारिता, मीडिया अध्ययन और संचार में असाधारण कार्यक्रम प्रदान करता है। पुरस्कार विजेता संकाय के नेतृत्व में, हमारे कार्यक्रम छात्रों को रिपोर्टिंग, लेखन, मल्टीमीडिया उत्पादन और उससे आगे के कौशल से लैस करते हैं।
इसे भी पढ़ें-विदेश जाकर करना चाहते हैं Hotel Management Course? इन देशों के ये कॉलेज हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प
सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
इंटरैक्टिव मीडिया डिज़ाइन, मीडिया अध्ययन और लिंग और सांस्कृतिक अध्ययन में विदेश में अध्ययन के अवसरों के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया में अग्रणी है। संचार और नया मीडिया विभाग महत्वाकांक्षी पत्रकारों को बहुमुखी पेशेवरों के रूप में विकसित करता है, जो विविध मीडिया और संचार वातावरण में फलने-फूलने के लिए अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें-होटल मैनेजमेंट कोर्स करके इन क्षेत्रों में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी
दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
विदेश में पत्रकारिता और संचार में शीर्ष स्तर की शिक्षा के लिए लॉस एंजिल्स में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एनेनबर्ग स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म पर विचार करें। राजनयिक वाल्टर एनेनबर्ग के नाम पर रखा गया यह एक प्रतिष्ठित संस्थान, प्रतिष्ठित एनेनबर्ग स्कूल के माध्यम से स्नातक और परास्नातक पत्रकारिता कार्यक्रम प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें-बिना डिग्री भी मिल सकती है नौकरी, बस डेवलप करें ये स्किल और पाएं हाई पेड जॉब्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों