herzindagi
Sonakshi Sinha Jatadhara Movie

आंखों में गुस्सा, बिखरे बाल...सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप वायरल, विमेन्स डे पर रिलीज हुआ 'जटाधारा' फिल्म का पोस्टर

सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म जटाधारा का पोस्टर विमेन्स डे पर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आइए, यहां जानते हैं सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म की डिटेल्स।
Editorial
Updated:- 2025-03-08, 13:55 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। लेकिन, आज इंटरनेशनल विमेन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म के लिए लाइमलाइट में आ गई हैं। जी हां, सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म जटाधारा का हाल ही में पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। नई फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस की नई फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोनाक्षी सिन्हा के फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।

तेलुगु फिल्म जटाधारा के पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की बड़ी कजरारी आंखें, बिखेरे बाल, बड़े नाखून के साथ रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पोस्टर में एक्ट्रेस ने माथे पर काली बिंदी और लाल तिलक देखने को मिल रहा, जो फैला हुआ है। यही सोनाक्षी सिन्हा के रूप को रौद्र बना रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने गोल्डन हेडपीस, चूड़ियां और अंगूठियों समेत ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की है। जटाधारा से सोनाक्षी सिन्हा के लुक के ओवरलुक की बात करें, तो यह उग्र, रौद्र और पावरफुल लग रहा है।

तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

जी स्टूडियोज ने 8 मार्च यानी इंटरनेशनल विमेन्ड डे के मौके पर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जटाधारा का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, इस विमेन्स डे पर 'जटाधारा में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है'। साथ ही 'सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है' भी लिखा गया है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 महिला किरदार, जिन्होंने पर्दे पर दिखाया असली सशक्तिकरण

रिपोर्ट्स की मानें तो जटाधारा फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म एक एक्शन, पौराणिक कथा और अलौकिक तत्वों का मिक्सचर होने वाली है। इस फिल्म का लेखन और डायरेक्शन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। वहीं जटाधारा के प्रोड्यूसर उमेश केआर बंसल, शिविन नारंग, अरुण अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा और निखिल नंदा है।

जटाधारा की स्टार कास्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिस्टोरिकल सस्पेंस ड्रामा जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू पोसानी, शिल्पा शिरोडकर, शिविन नारंग, रैना अंजली जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी क्या होगी, इसमें किस तरह ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले जाएंगे, इसे लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा की पहली साउथ इंडियन फिल्म जटाधारा पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी।

सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा का पोस्टर वायरल

जटाधारा का पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। तेलुगु फिल्म के पोस्टर पर सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने भी कमेंट किया है। इसके अलावा फैंस सोनाक्षी सिन्हा के वापस आने की बधाई दे रहे हैं और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।  

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें, तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में नजर आई थीं। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थे। इससे पहले एक्ट्रेस डबल एक्सएल, भुज, दबंग, लाल कप्तान, मिशन मंगल, खानदानी शफाखाना, कलंक, लूटेरा, बॉस जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी की शादी में क्यों नहीं आए भाई लव-कुश? शत्रुघ्न सिन्हा ने बता दी वजह, कहा 'मैं उनका दर्द समझता हूं'

सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनल लाइफ

दिग्गज एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें लंबे समय तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Zeestudioofficial

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।