कौन हैं जहीर इकबाल, जिनकी दुल्हन बनने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा!

Sonakshi Sinha Wedding: खबरे आ रही है की सोनाक्षी सिंहा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जहीर इकबाल?

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-12, 16:35 IST
sonakshi sinha rumored boyfriend

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार लाइमलाइट में बनने की वजह उनकी फिल्म या कोई सीरीज नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। खबर आ रही है कि वह जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है, सुनने में आया है कि वह 23 जून को कोर्ट मैरेज करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं, दोनों एक साथ अक्सर कई इवेंट में स्पॉट भी किए जाते हैं, हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इस खबर के बीच हर कोई यह जाना चाहता है कि आखिर जहीर इकबाल कौन हैं? चलिए हम आपके इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में दे रहे हैं।

कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल?

View this post on Instagram

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1988 को हुआ था। जहीर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही पूरी की है। उनके परिवार की बात करें तो वह एक ज्वेलर्स फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उनके पिता का नाम इकबाल रतानसी है। जहीर की बहर सनम रतानसी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं।

इस फिल्म से किया था डेब्यू

View this post on Instagram

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

जहीर इकबाल ने 2019 में आई फिल्म द नोटबुक से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। जहीर का सलमान खान से गहरा नाता है जहीर सलमान खान की बहन अर्पिता के क्लासमेट रह चुके हैं। वह बचपन से ही सलमान खान के करीब रहे हैं। साल 2014 में आई फ़िल्म जय हो में जहीर असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं। आखिरी बार उन्हें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सेल में देखा गया था।

यह भी पढ़ें-फिल्मों से दूर रहने के बाद भी कैसे लैविश लाइफ जीते हैं गोविंदा

सोनाक्षी और जहीर की ऐसे हुई मुलाकात

View this post on Instagram

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

सोनाक्षी और जहीर की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों की मुलाकात सलमान खान के जरिए हुई थी। दोनों सलमान खान की पार्टी में शामिल हुए और एक दूसरे को दिल दे बैठे, वहीं इससे पहले जहीर खान का नाम दीक्षा सेठ और सना सईद के साथ भी जुड़ चुका है। आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर और सोनाक्षी सिंहा शादी को बंधन में बंधने वाले हैं,कहा जा रहा है कि वेडिंग सेरेमनी मुंबई के बास्टियन में है। फिलहाल हमें इंतजार है कि कब जहीर और सोनाक्षी खुद इस बात की जानकारी दें।

यह भी पढ़ें-इस खास वजह के चलते बिग बी ने नहीं दी थी ओम शांति ओम फिल्म के गाने में अपीयरेंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP