साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम ब्लॉकबस्टर साबित रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर के रूप में नजर आए थे, जबकि यह दीपिका पादुकोण की डेब्यू मूवी थी। अपनी पहली ही फिल्म से दीपिका ने फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ओम शांति ओम की सिर्फ कहानी ही लोगों को अच्छी नहीं लगी थी, बल्कि फिल्म का गाना दीवानगी दीवानगी भी काफी हिट हुआ था।
इस गाने की खासियत यह थी कि इसमें शाहरुख खान के अलावा लगभग आधा बॉलीवुड कैमियो करते नजर आया था। इस गाने में धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, मिथुन चक्रवती, शबाना आजमी, रेखा से लेकर सलमान खान, डिनो मोरिया, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, संजय दत्त, लारा दत्ता, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, काजोल, जूही चावला, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और तब्बू जैसे सितारों ने अपनी अपीयरेंस दी थी। इस गाने में कुल 31 सितारे कैमियो करते नजर आए थे। एक ही गाने में इतने स्टार्स को एक साथ देखना यकीनन फैन्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस था। हालांकि, ऐसे भी कई सितारे थे, जो इस गाने का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन वे दिखाई नहीं दिए। इन्हीं में से एक थे अमिताभ बच्चन। सदी के महानायक भी इस गाने में कैमियो करने वाले थे, लेकिन वह इस गाने का हिस्सा नहीं बन सके। खुद फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन ने इस गाने में कैमियो किस वजह से नहीं किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि क्या थी वो वजह-
बिग बी वास्तव में दीवानगी दीवानगी गाने का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन उसी हफ्ते में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी थी। ऐसे में अमिताभ बच्चन शादी की तैयारियों में काफी बिजी थे, जिसकी वजह से वे उस गाने में कैमियो नहीं कर सके। इस बात का खुलासा खुद फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने एक इंटरव्यू में किया था। फराह खान इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी का इनविटेशन नहीं मिला था, इसलिए सभी स्टार्स शूट करने के लिए आ गए थे। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 20 अप्रैल 2007 को परिणय सूत्र में बंध गए थे।
इसे भी पढ़ें: लग्जरी चीजों की शौकीन हैं Deepika Padukone, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी में 31 एक्टर्स ने अपनी परफार्मेंस दी थी। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि फराह खान इस गाने में लगभग 40 एक्टर्स को एक साथ लाने वाली थी। फराह खान इस गाने में अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान, देव आनंद, दिलीप कुमार, सायरा बानो और फरदीन खान को भी कास्ट करने वाली थी। हालांकि, कुछ कारणों के चलते फराह खान की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन कलाकारों को नेगेटिव रोल की वजह से मिली थी पहचान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।