herzindagi
Govinda Net Worth

फिल्मों से दूर रहने के बाद भी कैसे लैविश लाइफ जीते हैं गोविंदा

गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज हम आपको बताएंगे कि गोविंदा कैसे फिल्मों से दूर रहने के बाद भी कैसे लैविश लाइफ जीते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 11:00 IST

गोविंदा ने अपने जमाने में कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट साबित होती थी। गोविंदा अपने जमाने के सबसे बड़े एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। एक जमाने में गोविंदा के घर के आगे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की लाइन लगी रहती थी। उस जमाने में उनके पास डेट नहीं होते थे। ऐसे में आप उनकी लोकप्रियता के बारे में समझ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक्टर कैसे कमाई करते हैं और वह कितने संपत्ति के मालिक हैं। 

कई घरों के मालिक हैं गोविंदा 

गोविंदा के पास एक नहीं बल्कि तीन घर है। एक्टर का एक घर जुहू में हैं और दूसरा घर मड आईलैंड में है वहीं एक्टर की तीसरे घर की बात करें तो वह जुहू में मौजूद है। एक्टर होटल और अन्य बिजनेस की माध्यम से भी हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। बता दें एक्टर किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 

गोविंदा के महीने की कमाई

govinda net worth and income sources

गोविंदा कमाई के मामले में आज भी पीछे नहीं है। कहा जाता है कि गोविंदा हर महीने 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। इसके अलावा गोविंदा पूरे साल 12 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। एक्टर ब्रांड इंडोर्समेंट और रियलिटी शोज के जरिए हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गोविंदा की वो फिल्म जिसके बाद स्टार ने बॉलीवुड से दूरी बनाकर ज्वाइन कर ली पॉलिटिक्स, जानिए क्यों

गोविंदा का कार कलेक्शन 

लग्जरी घर के अलावा फोर्ड एंडेवर और मित्सुबिशी लांसर समेत कई लग्जरी कारें मौजूद है। एक्टर अपनी लाइफस्टाइल पर लाखों- करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। वही रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास कुल 170 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालिक है। 

इसे भी पढ़ें- जब सुभाष घई की फिल्म देखकर गोविंदा ने ठानी थी हीरो बनने की

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।