बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जिनकी एक्टिंग और डांस का हर कोई दीवाना है और अपने दौर में उन्होंने कई सारी हिट फिल्में की। वहीं जहां इन हिट फिल्मों में काम करके एक्टर सुपरस्टार बने तो वहीं उनकी एक फिल्म थी जिसके गाने तो सुपरहिट हुए पर ये फिल्म उनके लिए अच्छी नहीं रही। इस फिल्म की वजह से एक्टर ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और फिर पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली। इस आर्टिकल में हम आपको गोविंदा के उसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से उनके किस्मत के सितारे पलट गए।
बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई फिल्म
जिस फिल्म की वजह से गोविंदा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली उस फिल्म का नाम 'राजा भैय्या' है। इस फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने काम किया। वहीं पर्दे पर जहां इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं इस फिल्म के गाने भी खूब पॉपुलर हुए लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
इस फिल्म को रमन कुमार ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में गोविंदा के साथ एक्ट्रेस आरती छाबड़िया, केश बेदी, सदाशिव अमरापुरकर और उमेश शुक्ला भी नजर आए। वहीं इस फिल्म की कहानी एक आमिर लड़की की थी जो एक्सीडेंट के दौरान पागल हो जाती है और उसके बाद गोविंदा से इस लड़की की शादी हो जाती हैं। वहीं इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक्ट्रेस ठीक हो जाती है लेकिन इस फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई।
3 साल तक इंडस्ट्री से दूर रहे गोविंदा
गोविंदा ने इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म को बनाने जितना खर्च हुआ था ये फिल्म सिर्फ उसका आधा ही कमा पाई। वहीं इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद गोविंदा ने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली।
गोविंदा ने बॉलीवुड से कई सालों तक दूर रहे हैं और दौरान पॉलिटिक्स में हाथ आजमाया। वहीं इसके बाद फिल्म 'भागम भाग' से दोबारा बॉलीवुड में एंट्री की थी।
यह भी पढ़ें-शादीशुदा होते हुए भी 90s की इस एक्ट्रेस को दिल दे चुके थे गोविंदा, खुद शेयर किया किस्सा
आपको यह किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों