आखिर क्यों रेखा ने फिल्‍म के सेट पर आरती छाबड़ि‍या को मारा था थप्‍पड़

रेखा और आरती छाबड़ि‍या से जुड़े कुछ खास किस्सा हम आपको बताने वाले हैं। जब रेखा ने फिल्‍म के सेट पर आरती छाबड़ि‍या को मारा था थप्‍पड़ जाने पूरा किस्सा विस्तार से। 

 
When rekha slapped aarti chabria ()

बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया आज भले इंडस्ट्री से गायब है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं। कुछ ही फिल्म में आरती छाबड़िया नजर आई थी लेकिन उनकी वह भी फिल्म धमाकेदार साबित हुई। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आरती छाबड़िया के निजी जिंदगी से जुड़ी एक बात बता रहे हैं जब एक्ट्रेस रेखा ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था।

एक बार रेखा को आरती छाबड़ि‍या ने फिल्म के सेट पर थप्पड़ मारा था। इस बात का खुलासा किसी और ने नही बल्कि खुद आरती छाबड़ि‍या ने किया है। आरती छाबड़ि‍या ने कहा था कि- रेखा जी ने मुझे फिल्म 'लज्जा' के दौरान पीटा था। यह घटना साल 2001 की है।

rekha aarti

आरती छाबड़ि‍या ने आगे यह भी कहा था कि- ‘रेखा जी ने मुझे थप्पड़ मारा था. लज्जा के दौरान मुझे पीटा गया था। ये मेरी पहली फिल्म थी जिसमें मैंने कैमियो किया था। मैं इतना रोई हूं. मेरा रोना बंद ही नहीं हो रहा था. हालांकि, ये एक ऑनस्क्रीन थप्पड़ था जिसके बारे में आरती ने खुलासा किया था।

करियर की शुरुआत

aarti chabria

आरती छाबड़िया के करियर की बात करें तो उन्होनें तीन साल की उम्र में ऐड में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अब भले अभिनेत्री फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी वह किसी पहचान की मौहताज नही हैं।

इसे भी पढ़ें:एक्टिंग से बचने के लिए सेट से गायब थीं रेखा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

कई ब्यूटी पेजेंट जीते

आरती छाबड़िया ने नवंबर 1999 में 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 1999' पेजेंट जीता था। साथ ही सब राउंड के लिए पुरस्कार भी जीते जहां उन्हें 'मिस फोटोजेनिक' और 'मिस ब्यूटीफुल फेस' का ताज पहनाया गया।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों सुनील दत्त ने अपनी पहली ही फिल्म के ऑफर को कर दिया था मना

वर्कफ्रंट की बात करें तो

आरती ने साल 2002 में फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘राजा भैया’, ‘तीसरी आंख’, ‘हे बेबी’, ‘डैडी कूल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP