Phir Aayi Hasseen Dillruba: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक खबर और आई है कि इनकी आने वाली फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का टीजर रिलीज हो गया है। इसकी एक झलक कुछ दिन पहले तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके साथ एक कैप्शन भी दिया गया जिसमें रिशू और रानी की कहानी में प्यार और पागलपन अभी बाकी है। फिर आई हसीन दिलरुबा जल्द ही रिलीज होने जा रही है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
टीजर में दिखा तापसी पन्नू का नया अंदाज
View this post on Instagram
टीजर क रिलीज होते ही हर कोई इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहा है। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं इस बार इस फिल्म में कई और नए किरदार नजर आएंगे। जिसमें सनी कौशल और जिमी शेरगिल की झलक दिखाई गई है। जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार कुछ नया होने वाला है। फैंस भी इस ट्रेलर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है फिल्म
View this post on Instagram
कहानी की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। फिल्म के टीजर में भी इसकी झलक दिखाई गई है। वहीं इस में विक्रांत मैसी और तापसी की लव स्टोरी भी झलक को दिखाया गया है। जिसे देखकर हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है। इसके टीजर के बाद इसकी डेट के आने का इंतजार कर रहा है, जिसका खुलासा फिलहाल अभी नहीं किया गया है। (योद्धा ट्रेलर आउट)
इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें सलमान खान की ये सुपरहिट फिल्में
पिछले साल रिलीज हुआ था फिल्म पोस्टर
तापसी पन्नू ने पिछले साल फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। पोस्टर में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को नहीं दिखाया था। उनका बैक लुक देखने को मिला देखकर हर कोई इसके दूसरे पार्ट के आने का अंदाजा लगा चुके थे। (बॉलीवुड फिल्में)
इसे भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का टीजर हुआ आउट, जानें शो से जुड़ी सारी डिटेल्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों