Yodha Trailer Out: योद्धा का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट, एक्शन पैक्ड अवतार में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म योद्धा का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आ रहे हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-29, 17:17 IST
sidharth malhotra starrer yodha film trailer release

Yodha Trailer Out:सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है और सिद्धार्थ भी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। बता दे की योद्धा को धर्मा प्रोडक्शन के अंदर बनाया गया है। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने इस फिल्म को मिलकर डायरेक्ट किया है।

दुश्मनों से लोहा लेते नजर आएंगे सिद्धार्थ

2 मिनट 49 सेकंड का यह ट्रेलर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में सिद्धार्थ दुश्मनों को धूल चाटते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ एक मिशन पर होते हैं और यह मिशन फेल हो जाता है,जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया जाता है। इस बीच एक प्लेन हाईजैक की खबर आती है, जहां सिद्धार्थ एक आर्मी की तरह नहीं बल्कि योद्धा बनकर यात्रियों की जान बचाने जाते हैं। (दोपत्ती का ट्रेलर आउट)

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

सिद्धार्थ इस फिल्म में देशभक्ति के रंग में पूरी तरह से नजर आने वाले हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस को सिद्धार्थ का यह अवतार काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर ने फिल्म की देखने की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।इस फिल्म में रोनित रॉय भी नजर आने वाले हैं। रोनित रॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। राशि खन्ना एक्टर के साथ रोमांस करती दिख रही हैं, जबकि एयर होस्टेस की किरदार में दिशा पाटनी नजर आ रही हैं। फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें-जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP