बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री को कई सारे रोल करते हुए देखा गया है। हालांकि पहली बार वह ओटीटी पर पुलिस वाले बनकर एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं। कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी भी इस टीजर में काफी खास नजर आ रही हैं।
काजोल और कृति सेनन की फिल्म का टीजर आउट
View this post on Instagram
फिल्म दो पत्ती में काजोल के साथ ही कृति सेनन का भी अवतार काफी खास है। टीजर में दिख रहा है कि काजोल ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म की शुरुआत में उत्तर भारत की खूबसूरती को दिखाया गया है। वहीं इस फिल्म में काजोल किसी की तलाश करते हुए नजर आ रही हैं।
कहां रिलीज होगी काजोल और कृति सेनन की फिल्म
इस फिल्म के शुरुआत में ही काजोल को बुलेट चलाते हुए देखा जा रहा है। वहीं कुछ सीन में कृति सेनन की धमाकेदार एक्टिंग भी देखने वाली हैं। 'दो पत्ती' जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है। नेटफ्लिक्स ने इस टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'पहला काम हमेशा खास होता है, फिर चाहे वह एक पुलिसकर्मी के रूप में काजोल का एक नया अवतार हो या फिर कृति सेनन की पहली थ्रिलर हो।
इसे जरूर पढ़ें-जानें किन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है कृति सेनन का नाम
टीजर पर फैंस की प्रतिक्रिया
टीजर के रिलीज होते ही इस टीजर पर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने इस टीजर की तारीफ की तो वहीं काजोल और कृति सेनन के फैंस भी इस टीजर को देखकर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। हालांकि यह फिल्म रिलीज होने के बाद यह पता चलेगा कि यह फिल्म कैसी हैं।
कृति सेनन ने शुरु किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
कृति सेनन को अब इंडस्ट्री में करीब 10 साल हो चुके हैं। अब अभिनेत्री ने निर्माता के तौर पर काम करना शुरु कर दिया है। अभिनेत्री ने 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। उनकी प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म दो पत्ती जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी।
इसे जरूर पढ़ें-इन महंगी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- kriti sanon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों