herzindagi
kriti sanon drama thriller do patti teaser out

Do Patti Teaser: काजोल और कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती का टीजर हुआ आउट, खाकी वर्दी पहन सच की तलाश में दिखीं अभिनेत्री

पहली बार पुलिसवाली बनकर एक्शन करते हुए नजर आएगी काजोल। ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर काफी खास है।   
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 16:44 IST

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री को कई सारे रोल करते हुए देखा गया है। हालांकि पहली बार वह ओटीटी पर पुलिस वाले बनकर एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं। कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी भी इस टीजर में काफी खास नजर आ रही हैं। 

काजोल और कृति सेनन की फिल्म का टीजर आउट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

फिल्म दो पत्ती में काजोल के साथ ही कृति सेनन का भी अवतार काफी खास है। टीजर में दिख रहा है कि काजोल ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म की शुरुआत में उत्तर भारत की खूबसूरती को दिखाया गया है। वहीं इस फिल्म में काजोल किसी की तलाश करते हुए नजर आ रही हैं। 

कहां रिलीज होगी काजोल और कृति सेनन की फिल्म

इस फिल्म के शुरुआत में ही काजोल को बुलेट चलाते हुए देखा जा रहा है। वहीं कुछ सीन में कृति सेनन की धमाकेदार एक्टिंग भी देखने वाली हैं। 'दो पत्ती' जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है। नेटफ्लिक्स ने इस टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'पहला काम हमेशा खास होता है, फिर चाहे वह एक पुलिसकर्मी के रूप में काजोल का एक नया अवतार हो या फिर कृति सेनन की पहली थ्रिलर हो।

इसे जरूर पढ़ें- जानें किन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है कृति सेनन का नाम

टीजर पर फैंस की प्रतिक्रिया 

टीजर के रिलीज होते ही इस टीजर पर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने इस टीजर की तारीफ की तो वहीं काजोल और कृति सेनन के फैंस भी इस टीजर को देखकर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। हालांकि यह फिल्म रिलीज होने के बाद यह पता चलेगा कि यह फिल्म कैसी हैं।

कृति सेनन ने शुरु किया खुद का प्रोडक्शन हाउस 

कृति सेनन को अब इंडस्ट्री में करीब 10 साल हो चुके हैं। अब अभिनेत्री ने निर्माता के तौर पर काम करना शुरु कर दिया है। अभिनेत्री ने 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। उनकी प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म दो पत्ती जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। 

More For You

इसे जरूर पढ़ें- इन महंगी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

Image credit- kriti sanon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।