जानिए बिग बी की फिल्म डॉन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से

बिग बी की फिल्म डॉन ब्लॉकबस्टर रही थी, लेकिन इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से आज भी लोग नहीं जानते हैं। तो चलिए जानते हैं इन अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में। 

Don movie and its related facts

जब भी बॉलीवुड के महानायक बिग बी के फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात करते हैं तो उसमें डॉन मूवी का नाम अवश्य लिया जाता है। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 45 साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी लोग इस फिल्म को बेहद ही चाव से देखते हैं। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों तक हर चीज फैन्स को बेहद पसंद आई थी। अमिताभ बच्चन, ज़ीनत अमान और प्राण अभिनीत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। आमतौर पर, हम केवल इस फिल्म के किरदारों द्वारा परदे पर निभाई जाने वाली एक्टिंग को देखकर ही उसे पसंद करते हैं।

हालांकि, किसी भी फिल्म के बनकर रिलीज होने तक के सफर में कई किस्से होते हैं, जिसके बारे में फैन्स को पता ही नहीं होता है। डॉन से जुड़े भी ऐसे कई किस्से हैं, जिनके बारे में फैन्स को पता ही नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ किस्सों के बारे में बता रह हैं-

सुपरहिट गाना वास्तव में नहीं था फिल्म का हिस्सा

डॉन फिल्म का हिस्सा खइके पान बनारस वाला सुपरहिट रहा था। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि वास्तव में यह गाना इस फिल्म के लिए नहीं बनाया गया था। जबकि यह देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू का हिस्सा था। हालांकि, बाद में जब मनोज कुमार ने सिफारिश की कि यह गीत डॉन फिल्म का हिस्सा होना चाहिए। उनका मत था कि यह एक एक्शन फिल्म है तो ऐसे में दर्शकों को थोड़ा लाइट फील करवाने के लिए एक मजेदार गाना भी होना चाहिए। जिसके बाद इस गाने को फिल्म में रखा गया।

amitabh don movie facts

इसे जरूर पढ़ें- जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

बिग बी का पैर हुआ था फ्रैक्चर

जिस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं, उस सॉन्ग 'खाइके पान बनारस वाला' को शूट करते हुए उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। दरअसल, लावारिस मूवी की शूटिंग के दौरान बिग बी का पैर फ्रैक्चर हो गया था और फिर उन्होंने ऐसे ही खइके पान बनारस वाला गाना शूट किया। यही कारण है कि इस गीत के निर्माण के दौरान, बिग बी पूरे समय लंगड़ा कर चल रहे थे।

don movie facts

गाने को ऐसे किया गया रिकॉर्ड

इस बेहतरीन गाने को रिकॉर्ड करते समय गायक किशोर कुमार को वास्तव में पान चबाना पड़ा था और फिर उसे प्लास्टिक शीट पर थूकना पड़ा। उन्होंने ऐसा किया, ताकि यह ऑन-स्क्रीन पूरी तरह से नेचुरल लगे। यकीनन उनका यह फैसला पूरी तरह से सही था। इससे गाने के बोल एक वास्तविक प्रभाव डाल रहे थे।

amitabh bachchan don movie facts

फरीदा जलाल ने किया था अभिनय

आपको शायद पता ना हो, लेकिन इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारा फरीदा जलाल ने भी अभिनय किया था। दरअसल, उन्होंने इस फिल्म के लिए बॉम्बे हवाई अड्डे पर 5 मिनट का सीन शूट किया था, लेकिन बाद में निर्माताओं को एहसास हुआ कि उनके किरदार ने फिल्म में ज्यादा वेट नहीं डाला। जिसके चलते बाद में उनके रोल को फिल्म से हटा दिया गया।

इसे जरूर पढ़ें- हॉलीवुड से कॉपी किए गए ये इंडियन मूवी पोस्टर

रिजेक्टेड स्क्रिप्ट से बनी थी फिल्म

इस फिल्म के निर्माता नरीमन ईरानी एक बेहतरीन स्क्रिप्ट ढूंढ रहे थे और ऐसे में उन्होंने लेखक सलीम-जावेद से संपर्क किया था। उस समय सलीम ने उनसे कहा कि उनके पास एक स्क्रिप्ट है, जो देव आनंद से लेकर प्रकाश मेहरा और जितेंद्र सभी ठुकरा चुके हैं। अगर वे चाहें तो इस पर काम कर सकते हैं। जब नरीमन ने उस स्क्रिप्ट के बारे में सुना तो कहा कि वह यह जरूरी चलेगी। इस तरह डॉन मूवी की बनी थी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP