किसी भी फिल्म का पोस्टर उस फिल्म की कहानी व किरदारों के बारे में काफी कुछ बयां करता है और यही कारण है कि मेकर्स जितना ध्यान अपनी फिल्म को बनाने पर देते हैं, उनका उतना ही फोकस फिल्म के पोस्टर पर भी होता है। कभी-कभी तो पोस्टर ही इतना अच्छा होता है कि ऑडियंस उस फिल्म को देखना व उसकी कहानी को जानना चाहती है। इसे फिल्म का फर्स्ट लुक भी कहा जा सकता है।
ऐसे में अगर पोस्टर पर सही तरह से काम ना किया जाए तो इसका काफी गहरा असर फिल्म और उसके बिजनेस पर पड़ सकता है। कई बार फिल्म के पोस्टर को और भी अधिक क्रिएटिव बनाने के लिए मेकर्स कई उपाय अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की ऐसी कई मूवीज हैं, जिनके पोस्टर वास्तव में हॉलीवुड की ही कॉपी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड मूवीज और उनके पोस्टर के बारे में बता रहे हैं-
रा.वन
साल 2011 में शाहरुख खान की फिल्म रा.वन रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म की कहानी व गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन वास्तव में इस फिल्म का पोस्टर क्रिस्टोफर नोलन की बैटमैन बिगिन्स की ही एक कॉपी है। जहां शाहरुख की फिल्म रा.वन साल 2011 में रिलीज हुई थी, वहीं, बैटमैन बिगिन्स साल 2005 में।
इसे भी पढ़ें:जब Manisha Koirala के साथ फिल्म 'सौदागर' के सेट पर हुआ था बुरा बर्ताव, जानें किस्सा
गजनी
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी को आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक, हर चीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। लेकिन क्या आपको इसका पोस्टर याद है। बता दें कि गजनी फिल्म का पोस्टर वास्तव में द इनक्रेडिबल हल्क की ही कॉपी है। मजेदार बात यह है कि ये दोनों फिल्में ही साल 2008 में रिलीज हुई थीं।
बाहुबली
बाहुबली प्रभास के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के दोनों ही पार्ट फैन्स ने काफी पसंद किए। यहां तक कि फिल्म का पोस्टर भी काफी अट्रैक्टिव था। लेकिन इस फिल्म का पोस्टर वास्तव में कॉपी किया गया था। जी हां, बाहुबलीः द बिगिनिंग का पोस्टर साइमन बिर्च से कॉपी किया गया था। जहां बाहुबली फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज किया गया था, वहीं साइमन बिर्च साल 1998 में आई थी।
एजेंट विनोद
सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी, जिसमें सैफ अली खान ने एक एजेंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म के पोस्टर को देखकर ही फिल्म के एक्शन के बारे में काफी हद तक अंदाजा हो जाता है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एजेंट विनोद का पोस्टर भी हॉलीवुड कॉपी था। इस फिल्म का पोस्टर साल 2011 में जॉनी इंग्लिश रीबॉर्न से कॉपी किया गया था। इस फिल्म से सैफ को बहुत उम्मीदें थीं, हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई।
इसे भी पढ़ें:जानिए वो किस्सा जब मर्डर को स्टार मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की हुई अनबन
मर्डर 3
मर्डर फिल्म की सफलता के बाद बतौर फ्रेंजाइजी कई मूवीज बनाई गई और हर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म की कहानी को हर बार एक ट्विस्ट देने की कोशिश की गई हो, लेकिन फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड से प्रेरित ही नजर आया। बता दें कि साल 2013 में रिलीज हुई मूवी मर्डर 3 का पोस्टर साल 2009 की मूवी जेनिफर बॉडी की कॉपी ही था। इतना ही नहीं, मर्डर 2 के पोस्टर को भी हॉलीवुड से कॉपी किया गया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों