herzindagi
Manisha Koirala recalled getting fired by Ashok Mehta

जब Manisha Koirala के साथ फिल्म 'सौदागर' के सेट पर हुआ था बुरा बर्ताव, जानें किस्सा

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">लाखों दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनसे जुड़ा</span><span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">&nbsp;एक खास किस्सा आपको बताने वाले हैं।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2023-04-11, 10:32 IST

90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा कोइराला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मनीषा कोइराला से जुड़ा कई किस्से आपने सुना होगा आज हम आपको बेहद अलग किस्सा बताने वाले हैं। इस किस्से से जुड़ा खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद मनीषा कोइराला ने किया हैं।

फिल्म सौदागर से मिला था ब्रेक

manisha koirala misbehaved in film set matter reached prime minister

मनीषा कोइराला ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। साल 1991 में डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी फिल्म 'सौदागर' में मनीषा कोइराला को ब्रेक दिया था। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार और दिलीप कुमार मुख्य भूमिका में दिखे थे। इस फिल्म से अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थीं।

यूनिट मेंबर ने मनीषा के साथ की थी बदतमीजी

फिल्म 'सौदागर' की शूटिंग कुल्लू मनाली में शुरू हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हैरान करने वाली घटना हुई थी। इस फिल्म की यूनिट के एक मेंबर ने मनीषा के साथ बदतमीजी कर दी थी। बता दें कि मनीषा नेपाल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला की पोती हैं। ऐसे में जब मनीषा ने सेट पर अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में मां को बताया तो मां ने ये बात मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला को बता दी।

इसे भी पढ़ेंःEx- पति सम्राट दहल से ऐसे मिलीं थीं मनीषा कोइराला, इस वजह से दो साल के अंदर ही टूट गई थी दोनों की शादी

प्रधानमंत्री तक पहुंची थी बात

वहीं जब यह बात उनके पिता को पता चला तो उनके पिता ने दिल्ली में कॉल कर एक बड़े नेता को यह सारी बाते बताई। यह सिलसिला इतनी जल्दी खत्म कहा होने वाला था। उस समय के प्रधानमंत्री रहे वीपी सिंह ने राज बब्बर को फोन किया और मनीषा के साथ हुए इस मामले की छानबीन करके निपटाने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ेंःइतना बदल गई हैं ये 10 टीवी एक्‍ट्रेस, देखें पहले और अब की तस्‍वीरें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक पहुंची थी बात

इसके बाद राज बब्बर तुरंत एक्शन में आए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। इसके बाद कई छोटे-बड़े नेता कुल्लू मनाली पहुंच गए। मनाली में फिल्म 'सौदागर' की शूटिंग चल रही थीं। वहां पहुंचकर सभी ने इस मामले को सुलझाया।

इस घटना के बाद लोग मनीषा कोइराला से बात करने में डरते हैं

आपको बता दें कि कई बार एक्ट्रेस के साथ सेट पर ऐसी बात हो सकती हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि कोई इस बात के लिए प्रधानमंत्री तक आखिर क्यों पहुचेगा। इस घटना के बाद मनीषा कोइराला से बात करने के लिए भी लोग सोचते थे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।


Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।