इतना बदल गई हैं ये 10 टीवी एक्‍ट्रेस, देखें पहले और अब की तस्‍वीरें

अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस की पुरानी तस्‍वीरें देखें और जानें उनके लुक्‍स में आ गया है कितना बड़ा बदलाव।
Anuradha Gupta

टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो अब आम लोगों के जीवन का अहम एक हिस्सा बन चुके हैं। इन कलाकारों को टीवी सीरियल में देख-देख कर लोगों का इनसे एक गहरा रिश्ता बन चुका है। इन कलाकारों के बारे में जानने के लिए हमेशा ही उनके फैन उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी एक्‍ट्रेसेस की पुरानी और अब की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्‍हें देख कर आप समझ सकेंगे कि उनके लुक्स में तब और अब में कितना फर्क आ चुका है। 

1 दिशा परमार

दिशा परमार आजकल लाइम लाइट में हैं। इसकी दो वजह हैं। एक तो सिंगर राहुल वैद्य से उनकी शादी और दूसरा जल्द ही टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं-पार्ट 2' से उनका कमबैक। मगर आपको बता दें कि दिशा को टीवी इंडस्ट्री में एक दशक बीत चुका है। दिशा ने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था और टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था। 

10 माही विज

माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लंबे वक्‍त से उन्‍हें किसी भी टीवी सीरियल में नहीं देखा गया है। मगर रियलिटी शो में वह गेस्ट के रूप में कई बार शामिल हो चुकी हैं। माही को भी इस इंडस्‍ट्री में लंबा वक्त बीत चुका है। अब वह एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेटी की मां भी हैं। 

उम्मीद है कि अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस की यह पुरानी तस्‍वीरें देख कर आपको अच्छा लगा होगा। अगर आप टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी और भी रोचक जानकारी पाना चाहती हैं, तो देखती रहें हरजिंदगी। 

2 श्‍वेता तिवारी

टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी का नाम बेशक टीवी इंडस्ट्री की सीनियर एक्‍ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होने लगा हो, मगर आज भी उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता है कि इंडस्ट्री में उन्‍हें 2 दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। श्‍वेता फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता है कि वह 40 बरस की हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: समर पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो श्वेता तिवारी की तरह पहनें आउटफिट

3 रश्मि देसाई

टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्‍ट्रेसेस का जब नाम लिया जाता है, तब रश्मि देसाई का नाम भी जहन में आता है। रश्मि देसाई कई टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए रश्मि काफी छोटी उम्र में ही इंडस्‍ट्री में आ गई थीं। मगर उनके करियर की शुरुआत एक आसामी भाषा की फिल्म से हुई थी। फिलहाल रश्मि की एक शॉर्ट वेब फिल्म 'तंदूर' आई है, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में हैं। 

4 रूपाली गांगुली

इस वक्त के सबसे हिट टीवी सीरियल 'अनुपमा' के लीड रोल में रूपाली गांगुल नजर आ रही हैं। इस टीवी सीरियल को उनका कमबैक भी कहा जा सकता है। मगर टीवी इंडस्ट्री में रूपाली गांगुली को 2 दशकों से भी अधिक का समय बीत चुका है और वह कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

5 उर्वशी ढोलकिया

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की भूमिका निभा कर उर्वशी ढोलकिया रातों-रात फेमस हो गई थीं। मगर टीवी इंडस्‍ट्री में उर्वशी ने एक लंबी पारी खेली है और वह अभी भी एक्टिव हैं। उर्वशी के एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'वक्‍त की रफ्तार' से हुई थी।

6 दिव्‍यांका त्रिपाठी

टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी आता है। दिव्यांका की जर्नी 'इंडिया बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' से शुरू हुई थी। यह सफर अभी भी जारी है। दिव्यांका भी कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही दिव्यांका को टीवी इंडस्‍ट्री में 2 दशक पूरे होने वाले हैं। दिव्यांका पहले से ज्यादा अब यंग नजर आती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: शार्ट ड्रेसेस से लेकर सूट, हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

7 अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे को आज भी लोग उनके टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की अर्चना के रूप में जानते हैं। हालांकि, अंकिता कई फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं। मगर वह एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं और इस बार वह 'पवित्र रिश्ता-पार्ट 2' में नजर आएंगी। 

8 निया शर्मा

टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा को भी इंडस्ट्री में काफी वक्त बीत चुका है। निया के करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'काली' से हुई थी। यह टीवी सीरियल वर्ष 2010 में आया था, मगर उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली। 

9 रुबीना दिलैक

टीवी इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस की बात की जाए, तो लोगों की जुबान पर एक ही नाम आएगा और वह रुबीना दिलैक का। रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं और तब से लेकर अब तक कई म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। रुबीना की इंडस्‍ट्री में एंट्री एक ब्‍यूटी पैजेंट को जीतने के बाद हुई थी।

Rubina Dilaik Rupali Ganguly Nia Sharma Rashami Desai